आजा मेरी प्यारी राधे सावन के झूले पड़े

आजा मेरी प्यारी राधे सावन के झूले पड़े


कान्हा बुलाए राधा नहीं आए,
आजा मेरी प्यारी राधे, सावन के झूले पड़े.....

मैं कैसे आऊं, टीका मेरा चमके,
टीका को छुपाकर लंबा घूंघट डालके,
चली आओ प्यारी राधे, सावन के झूले पड़े......

मैं कैसे आऊं, झुमके मेरे चमके,
झुमके को छुपाकर लंबा घूंघट डालके,
चली आओ प्यारी राधे, सावन के झूले पड़े......

मैं कैसे आऊं, हरवा मेरा चमके,
हरवा को छुपाकर लंबा घूंघट डालके,
चली आओ प्यारी राधे, सावन के झूले पड़े......

मैं कैसे आऊं, कंगन मेरे चमके,
कंगन को छुपाकर लंबा घूंघट डालके,
चली आओ प्यारी राधे, सावन के झूले पड़े......

मैं कैसे आऊं, पायल मेरी चमके,
पायल को उतारके लंबा घूंघट डालके,
चली आओ प्यारी राधे, सावन के झूले पड़े......


AAJA MERI PYARI RADHE SAVAN KE JHULA PADE

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post