मेरा शयाम है माखन चोर नन्द किशोर

मेरा शयाम है माखन चोर नन्द किशोर


मेरा श्याम है माखन चोर, नन्द किशोर,
गल्ल किसे किसे नाल करदा है।
मैं ते ला लिया बड़ा ही जोर,
मेरा उसदे बाजो नहीं सरदा है।

शाम दे नाल लड़ गई आंखें
छेड़ती मुझे साड़ी सखिआं
दिल ले गया मेरा चित्त चोर
मेरे तेरे बिना ना सरदा है...

मीरा जैसी योगं हो गई
लगा रोग मैं रोगी हो गई
मुझे लगा इश्क का रोग
मेरे तेरे बिना ना सरदा है...

नीतू को नहीं कुछ भी गवारा
आजा शाम तू बन के सितारा
यहां पड़ गया गली गली शोर
मेरे तेरे बिना ना सरदा है...


Neetu Singh | Makhan Chor | Exclusive Full Bhenta 2013

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post