वजते डफ ढोल नगाड़े जन्मदिन राधा रानी का

वजते डफ ढोल नगाड़े जन्मदिन राधा रानी का


वजते डफ, ढोल नगाड़े — जन्मदिन राधा रानी का।
पड़े नाचने झूमने सारे — जन्मदिन लाड़ो रानी का।।

बरसाने की महल अटारी, बजे बधाइयाँ, रौनक भारी।
पड़ें गूंजने जयजयकारे — जन्मदिन लाड़ो रानी का।

रसभरी राधा मधु गोरी, पलने झूले मस्त चकोरी।
बड़े सुंदर दर्शन-दीदार — जन्मदिन लाड़ो रानी का।

गहवरवन में मोर चकोरे, कोयल, पपीहे, नाचें भौंरे।
फूल कलियाँ लें हुलारे — जन्मदिन लाड़ो रानी का।

मधुपहरि सब खुशी मनावें, मंगल गीत बधाइयाँ गावें।
ब्रजवासी जायें वारे — जन्मदिन लाड़ो रानी का।


जन्म दिन राधा रानी दा !! Janam din radha Rani da!!‪@Madhavpremi120‬ #radhaashtamispecial#newbhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post