तेरे बिना कन्हैया कोई नहीं हमारा लिरिक्स Tere Bina Kanhaiya Koi Nahi Lyrics

तेरे बिना कन्हैया कोई नहीं हमारा लिरिक्स Tere Bina Kanhaiya Koi Nahi Lyrics Krishna Bhajan by Singer: Gouttam Sharma Dooni Lyricist: Rajendra Sahu "Adham Patit"

तेरे बिना कन्हैया,
कोई नहीं हमारा,
तेरे बिना कन्हैयाँ,
कोई नहीं हमारा,
तेरी दया से चलता,
तेरी दया से चलता,
हम जैसों का गुजारा,
तेरे बिना कन्हैया,
कोई नहीं हमारा,

गुमनामी के अँधेरे,
चारों तरफ से घेरे,
गम की घटाएं छाई,
अपनों ने मुख थे फेरे,
उस वक्त तुमने आकर,
उस वक्त तुमने आकर,
गम से हमें उबारा,
तेरे बिना कन्हैया,
कोई नहीं हमारा,

मिलती शरण ना तेरी,
दर दर यूं ही भटकते,
मंजिल कभी ना पाते,
थक जाते चलते चलते,
तूने संभाली नैया,
तूने संभाली नैयाँ,
पास आ गया किनारा,
तेरे बिना कन्हैया,
कोई नहीं हमारा,

तुमसे यही गुज़ारिश,
अरदास है हमारी,
तेरा नाम लेते लेते,
बीते उमरिया सारी,
चाहे अधम पतित बस,
चाहे अधम पतित बस,
गौतम हो अब तुम्हारा,
तेरे बिना कन्हैया,
कोई नहीं हमारा,

तेरे बिना कन्हैया,
कोई नहीं हमारा,
तेरे बिना कन्हैयाँ,
कोई नहीं हमारा,
तेरी दया से चलता,
तेरी दया से चलता,
हम जैसों का गुजारा,
तेरे बिना कन्हैया,
कोई नहीं हमारा। 
तेरे बिना कन्हैया कोई नहीं हमारा शब्दार्थ/मीनिंग Tere Bina Kanhaiya Koi Nahi Word Meaning.
गुमनामी- फ़ारसी भाषा के शब्द गुमनाम (گُم نام) से ही गुमनानी शब्द बना है जिसका अर्थ होता है जिसे कोई नहीं जानता हो, अँधेरे में, अज्ञात, अप्रसिद्ध।
गम - ग़म शब्द मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है दुःख, पीड़ा, चिंता और मलाल।
घटाएं- घटाएं शब्द घटा शब्द से बना है जो की मूल रूप से संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ गहरे काले बादल, गिरोह, हुजूम आदि होता है।
उबारा- उबार शब्द जो की संस्कृत भाषा का शब्द है, उबारा बना है जिसका अर्थ छुटकारा दिलाना, निज़ाद और मुक्ति होता है।
शरण-शरण शब्द संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ पनाह, आश्रय, सुरक्षित स्थान होता है।
दर- दर शब्द मूल रूप से फ़ारसी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ चौखट, दरवाजा, दहलीज़ आदि होता है।
मंजिल- मंज़िल शब्द फ़ारसी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ मुक़ाम, निश्चित स्थान, पड़ाव, गंतव्य स्थान, तल, घर, विश्राम स्थल, ठिकाना आदि होता है।
गुज़ारिश- गुज़ारिश शब्द फ़ारसी भाषा से हिंदी भाषा में सम्मिलित हुआ है जिसका अर्थ प्रार्थना, निवेदन, आवेदन, विनय, अनुनय अर्ज़ करना आदि होता है।
अरदास-अरदास हिंदी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ प्रार्थना करना होता है।
उमरिया-उम्र से उमरिया बना है जो अरबी भाषा से हिंदी में शामिल हुआ है जिसका अर्थ सपूर्ण (अब तक ) का जीवन, जीवन काल, जीवन काल की अवधि होता है।
अधम- अधम संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है नीच, कपटी, निकृष्ट, दुष्ट, बदमाश, पापी, फ़रेबी, दुराचारी, हक़ीर, निचले दर्जे का।
पतित- पतित शब्द संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका हिंदी अर्थ नीच, अधम, दुष्ट और पापी होता है। 

बहुत प्यारा श्याम भजन - तेरे बिना कन्हैया कोई नहीं हमारा | Tere Bina Kanhaiya | Gouttam Sharma Dooni
 Song: Tere Bina Kanhaiya Singer: Gouttam Sharma Dooni 7737828030 Music: Sonu Sharma Lyricist: Rajendra Sahu "Adham Patit" Video: Goswami Studio (Santhali) Editor: Shyam Vijay Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur Label: Yuki
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url