श्याम आएगा, मेरा श्याम आएगा, साँसों का पंछी ये गाए गाए, सांवरिया आएगा। जीवन की नैया डूबी जाए, आके पार लगाएगा, सांवरिया आएगा।
मैं था हारा फिरता, दर बदर मारा मारा, नैन मेरे तेरी राह तकते जाएँ, मेरा सांवरिया आएगा।
पल दो पल की ज़िंदगानी, ये दुनिया है आणि जानी, मन मेरा बस एक ही टेर लगाए,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मेरा सांवरिया आएगा।
तीनों लोक में तेरा नाम है, हारे का सहारा मेरा श्याम है, लब मेरे तेरा नाम पुकारे जाएँ, मेरा सांवरिया आएगा, साँसों का पंछी ये गाए गाए, सांवरिया आएगा। जीवन की नैया डूबी जाए,
आके पार लगाएगा, सांवरिया आएगा।
सांवरिया आएगा | Sanwariya Aayega | Latest Shyam Baba Bhajan | Mayank Gupta | Full HD Video
Shyaam Aayega, Mera Shyaam Aayega, Saanson Ka Panchhee Ye Gae Gae, Saanvariya Aayega. Jeevan Kee Naiya Dubi Jae, Aake Paar Lagaega, Saanvariya Aayega.