सुखिया सब संसार है हिंदी मीनिंग Sukhiya Sab Sansaar Hai Hindi Meaning

सुखिया सब संसार है हिंदी मीनिंग Sukhiya Sab Sansaar Hai Hindi Meaning, Kabir Ke Dohe Hindi Arth Sahit.

सुखिया सब संसार है, खाये अरु सोवै।
दुखिया दास कबीर है, जागे अरु रोवै॥

Sukhiya Sab Sansaar Hai, Khaye Aru Sove,
Dukhiya Daas Kabir Hai, Jaage Aru Rove. 
 
सुखिया सब संसार है हिंदी मीनिंग Sukhiya Sab Sansaar Hai Hindi Meaning
 

कबीर के दोहे का हिंदी अर्थ Kabir Doha Hindi Meaning.

कबीर साहेब की इस सखी का अर्थ अत्यंत ही सूक्ष्म है। माया के अन्धकार में डूबा हुआ समस्त संसार सुखी है वह मजे से खा पीकर सो जाता है। उसे कोई भय और चिंता नहीं है क्योंक वह ज्ञान से दूर है। वह विषय विकारों को ही सत्य समझने लग जाता है और मस्त रहता है। इसके विपरीत ईश्वर से हृदय को जोड़ चुकी जीवात्मा अपने ईश्वर से मिलने के लिए व्याकुल रहती है। वह दिन रात ईश्वर के मिलन की जुगत में लगी रहती है, समस्त संसार माया के भ्रम जाल में व्यस्त रहता है और अनभिज्ञता के कारण उसे कोई चिंता नहीं रहती है। जो जाग्रत है उसे ही चिंता रहती है हरी से मिलन की। 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url