विनती सुनो मेरी कृष्ण मुरारी कृष्णा भजन

विनती सुनो मेरी कृष्ण मुरारी कृष्णा भजन


विनती सुनो मेरी कृष्ण मुरारी
आया हूँ मैं शरण तिहारी

ऐसा हूँ मैं कैसा हूँ मैं
दीन सुदामा जैसा हूँ मैं
मेरे भी तंदुल तुम स्वीकारो
निर्बल निर्धन के हितकारी
विनती सुनो मेरी

मैं जानता हूँ तुम हो मेरे
तुमको सिमरूँ मैं साँझ सवेरे
यह कहते हैं आँसू मेरे
हर लो संकट संकटहारी
विनती सुनो मेरी

सूरदास का मन हर लिया
मीरा बाई को दर्शन दिया
श्यामल शाह का वेश बना के
नरसी भक्त की हुंडी तारी
विनती सुनो मेरी

यूँ न सताओ आ भी जाओ
मुरली की इक तान सुनाओ
तरस रहे हैं नैन हमारे
अब दिखला दो सूरत प्यारी
विनती सुनो मेरी

श्री कृष्ण गोबिंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव
जय राधे राधे श्याम मिला दे


विनती सुनो मेरी कृष्ण मुरारी, आया हु मैं शरण तिहारी.... // Arun bhaiya ji hoshiarpur //

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post