अखियां लड गई शाम दे नाल

अखियां लड गई शाम दे नाल


अखियां लड़ गईं शाम के साथ
सखी री मैं तो हो गई मालो माल
अखियां लड़ गईं शाम के साथ

शाम तो मेरा वृंदावन जाता
वृंदावन जाता वहाँ गऊएँ चराता
तेरी गइयाँ करे कमाल
अखियां लड़ गईं

शाम सलोना मेरा मथुरा में जाता
मथुरा में जाता वहाँ मक्खन चुराता
तेरी मटकी करे कमाल
अखियां लड़ गईं

शाम सलोना मेरा निधिवन जाता
निधिवन जाता वहाँ रास रचाता
ओ तेरी सखियाँ करे कमाल
अखियां लड़ गईं

शाम सलोना मेरा यमुना पे जाता
यमुना पे जाता वहाँ बंसी बजाता
ओ तेरी बंसी करे कमाल
अखियां लड़ गईं

श्याम सलोना मेरी गली से न निकलता
मिल जाए कहीं मेरे तरफ भी न देखता
ओ मेरा जीना हुआ मुहाल
अखियां लड़ गईं


Akhiyan lad gayi sham di naal, विद लिरिक्स, अखियां लड गई शाम दे नाल, भजन

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post