मन लागा उनमन सों उन मन मनहि बिलग हिंदी मीनिंग Man Laaga Unman So Hindi Meaning Kabir Ke Dohe Hindi Arth

मन लागा उनमन सों उन मन मनहि बिलग हिंदी मीनिंग Man Laaga Unman So Hindi Meaning Kabir Ke Dohe Hindi Arth

मन लागा उनमन सों, उन मन मनहि बिलग।
लूँण बिलगा पाणियाँ, पाँणीं लूँण बिलग॥
Man Laga Unman So, Un Manahi Bilag,
Lun Bilaga Paniya, Pani Lun Bilag.

कबीर दोहा हिंदी शब्दार्थ / Kabir Doha Hindi Word Meaning.

मन लागा : मन
उनमन : शून्य शिखर.
सों : उससे.
मनहि बिलग : मन में विलय हो गया है, एकाकार हो गया है.
लूँण : नमक.
पाँणीं : पानी.

कबीर दोहा हिंदी मीनिंग / Kabir Doha Hindi Meaning.

मन उनमनी अवस्था में मन लग चूका है, मन का मन में विलय हो गया है. जैसे पानी नमक में मिल चूका है और दूसरी तरफ विलग का आशय अलग रखने से भी है. भाव है की जैसे नमक में पानी मिल गया है वैसे ही आत्मा परमात्मा में लीन हो गई है. आगे भाव है की जैसे पानी से नमक को अलग नहीं किया जा सकता है वैसे ही आत्मा का पूर्ण परमात्मा से विलय हो जाने पर पुनः उसे अलग कर पाना संभव नहीं है क्योंकि दोनों एकाकार हो गए हैं. दोनों की एक ही पहचान बन गई है. इस दोहे में साहेब ने स्पष्ट किया है की इश्वर से मन का लग जाना ही एकाकार हो जाना है.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url