खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी
खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी
खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी
हस्तिनापुर में जाकर देखो, महफ़िल हो गई भारी
कौरव पांडव सभा बीच में, खड़ी द्रोपती नारी
उनके नैनों से बरस रहो नीर, सुनो गिरधारी
पाँचों पांडव ऐसे बैठे, जैसे अबला नारी
द्रोपती अपने मन में सोचे, दुर्गति भाई हमारी
नहीं है, नहीं है रे धरैया कोई धीर, अरज सुनो गिरधारी
वो दिन याद करो कन्हैया, उंगली कटी तुम्हारी
दोनों हाथों पट्टी बांधी, चीर के अपनी साड़ी
आ गई आ गई रे, कन्हैया तेरी याद, अरज सुनो गिरधारी
राधा छोड़ी रुक्मण छोड़ी, छोड़ी गरुण सवारी
नंगे पैर कन्हैया आए, ऐसे प्रेम पुजारी
बच गई बच गई, द्रोपती जी की लाज, अरज सुनो गिरधारी
खींचत चीर दुशासन हारो, हार गया बलधारी
दुर्योधन की सभा बीच में, चकित हुए नर-नारी
बढ़ गया बढ़ गया रे, हजारों गज चीर, अरज सुनो गिरधारी
साड़ी है कि नारी है, कि नारी बीच साड़ी है
नारी ही की साड़ी है, कि साड़ी ही की नारी है
कैसे बढ़ गया रे, हजारों गज चीर, अरज सुनो गिरधारी
चीर बढ़ने की कोई न जाने, जाने कृष्ण मुरारी
चीर के भीतर आप विराजे, बनके निर्मल साड़ी
ऐसे बढ़ गए रे, हजारों गज चीर, अरज सुनो गिरधारी
हस्तिनापुर में जाकर देखो, महफ़िल हो गई भारी
कौरव पांडव सभा बीच में, खड़ी द्रोपती नारी
उनके नैनों से बरस रहो नीर, सुनो गिरधारी
पाँचों पांडव ऐसे बैठे, जैसे अबला नारी
द्रोपती अपने मन में सोचे, दुर्गति भाई हमारी
नहीं है, नहीं है रे धरैया कोई धीर, अरज सुनो गिरधारी
वो दिन याद करो कन्हैया, उंगली कटी तुम्हारी
दोनों हाथों पट्टी बांधी, चीर के अपनी साड़ी
आ गई आ गई रे, कन्हैया तेरी याद, अरज सुनो गिरधारी
राधा छोड़ी रुक्मण छोड़ी, छोड़ी गरुण सवारी
नंगे पैर कन्हैया आए, ऐसे प्रेम पुजारी
बच गई बच गई, द्रोपती जी की लाज, अरज सुनो गिरधारी
खींचत चीर दुशासन हारो, हार गया बलधारी
दुर्योधन की सभा बीच में, चकित हुए नर-नारी
बढ़ गया बढ़ गया रे, हजारों गज चीर, अरज सुनो गिरधारी
साड़ी है कि नारी है, कि नारी बीच साड़ी है
नारी ही की साड़ी है, कि साड़ी ही की नारी है
कैसे बढ़ गया रे, हजारों गज चीर, अरज सुनो गिरधारी
चीर बढ़ने की कोई न जाने, जाने कृष्ण मुरारी
चीर के भीतर आप विराजे, बनके निर्मल साड़ी
ऐसे बढ़ गए रे, हजारों गज चीर, अरज सुनो गिरधारी
खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी - प्यारा भजन | Khiche Khiche Re Dusashan Mera Chir
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
