राधा बन गई जिलाधीश और ललिता बनी कप्तान
राधा बन गई जिलाधीश और ललिता बनी कप्तान
राधा बन गई जिलाधीश और,
ललिता बनी कप्तान,
कि पकड़े गए कृष्ण भगवान॥
एक सखी के घर में जाकर,
माखन खाने लगे चुराकर,
जाग गई वो चतुर गुजरिया... हो...
पकड़ लिए दोऊ कान,
कि पकड़े गए कृष्ण भगवान॥
पकड़ लिए जब कृष्ण मुरारी,
खुशी हुई सब बृज की नारी,
सब सखियों के बीच में अब तो... हो...
विगड़ रही है शान,
कि पकड़े गए कृष्ण भगवान॥
नंद बाबा की धियोनी पे जाकर,
पेश किया मुजरिम को लेकर,
कहे विशाखा इस मुजरिम ने... हो...
किया बड़ा नुकसान,
कि पकड़े गए कृष्ण भगवान॥
कहे मनसुखा, सुन मेरे बाबा,
इन सखियों का झूठा दावा,
ऊँचा छीका, हाथ न आवे... हो...
हम बालक नादान,
कि पकड़े गए कृष्ण भगवान॥
नंद बाबा ने छींका मंगवाया,
बीच अदालत के टंगवाया,
ऊँचा छीका हाथ न आया... हो...
बरी हुए भगवान,
कि अब तो बरी हुए भगवान॥
राधा बन गई जिलाधीश और,
ललिता बनी कप्तान,
कि अब तो बरी हुए भगवान॥
ललिता बनी कप्तान,
कि पकड़े गए कृष्ण भगवान॥
एक सखी के घर में जाकर,
माखन खाने लगे चुराकर,
जाग गई वो चतुर गुजरिया... हो...
पकड़ लिए दोऊ कान,
कि पकड़े गए कृष्ण भगवान॥
पकड़ लिए जब कृष्ण मुरारी,
खुशी हुई सब बृज की नारी,
सब सखियों के बीच में अब तो... हो...
विगड़ रही है शान,
कि पकड़े गए कृष्ण भगवान॥
नंद बाबा की धियोनी पे जाकर,
पेश किया मुजरिम को लेकर,
कहे विशाखा इस मुजरिम ने... हो...
किया बड़ा नुकसान,
कि पकड़े गए कृष्ण भगवान॥
कहे मनसुखा, सुन मेरे बाबा,
इन सखियों का झूठा दावा,
ऊँचा छीका, हाथ न आवे... हो...
हम बालक नादान,
कि पकड़े गए कृष्ण भगवान॥
नंद बाबा ने छींका मंगवाया,
बीच अदालत के टंगवाया,
ऊँचा छीका हाथ न आया... हो...
बरी हुए भगवान,
कि अब तो बरी हुए भगवान॥
राधा बन गई जिलाधीश और,
ललिता बनी कप्तान,
कि अब तो बरी हुए भगवान॥
Radha Ban Gayi Jiladheesh Aur Lalita Bani-----(Mahendra Sharma 9971786486)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
