तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना
तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना
कभी तेरी भी तू कर, कभी मेरी भी तू कर,
बस इतनी अरज कान्हा, सुन लेना।
तेरे चरणों में मुझको, जगह दे देना,
कभी तेरी भी तू कर, कभी मेरी भी तू कर।
तुझसे बड़ा नहीं, कोई दातार है,
मुरली मनोहर तेरा, सच्चा दरबार है।
सुन बंसी वाले हो,
सुन बंसी वाले, लाज मेरी रख लेना।
तेरे चरणों में मुझको, जगह दे देना,
कभी तेरी भी तू कर, कभी मेरी भी तू कर।
हर पल तेरा दर्शन करूँ मैं,
चरणों में बैठे तेरे, वंदन करूँ मैं।
भंजू गोविंदा हो,
भंजू गोविंदा गोपाला, हरि केशवा कृष्णा।
तेरे चरणों में मुझको, जगह दे देना,
कभी तेरी भी तू कर, कभी मेरी भी तू कर।
कुछ भी मुझको अब ना भाए,
पल भर भी मुझे कहीं चैन ना आए।
तेरी पूर्णिमा की हो,
तेरी पूर्णिमा की अर्जी सुन लेना।
तेरे चरणों में मुझको, जगह दे देना,
कभी तेरी भी तू कर, कभी मेरी भी तू कर।
बस इतनी अरज कान्हा, सुन लेना,
तेरे चरणों में मुझको, जगह दे देना।
बस इतनी अरज कान्हा, सुन लेना।
तेरे चरणों में मुझको, जगह दे देना,
कभी तेरी भी तू कर, कभी मेरी भी तू कर।
तुझसे बड़ा नहीं, कोई दातार है,
मुरली मनोहर तेरा, सच्चा दरबार है।
सुन बंसी वाले हो,
सुन बंसी वाले, लाज मेरी रख लेना।
तेरे चरणों में मुझको, जगह दे देना,
कभी तेरी भी तू कर, कभी मेरी भी तू कर।
हर पल तेरा दर्शन करूँ मैं,
चरणों में बैठे तेरे, वंदन करूँ मैं।
भंजू गोविंदा हो,
भंजू गोविंदा गोपाला, हरि केशवा कृष्णा।
तेरे चरणों में मुझको, जगह दे देना,
कभी तेरी भी तू कर, कभी मेरी भी तू कर।
कुछ भी मुझको अब ना भाए,
पल भर भी मुझे कहीं चैन ना आए।
तेरी पूर्णिमा की हो,
तेरी पूर्णिमा की अर्जी सुन लेना।
तेरे चरणों में मुझको, जगह दे देना,
कभी तेरी भी तू कर, कभी मेरी भी तू कर।
बस इतनी अरज कान्हा, सुन लेना,
तेरे चरणों में मुझको, जगह दे देना।
Tere Charano Me Mujhko Jagah De Dena | तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना | Bhajan | Poonam More
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
