ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम भजन
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम भजन
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे,
न ठौर न ठिकाना,
फिरते हैं मारे–मारे,
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।
गुज़री है ज़िंदगानी,
अश्कों को पीते–पीते,
बीती जो मुझ पर बाबा,
किसी और पर न बीते,
छोटी सी ज़िंदगी है,
और ग़म हैं ढेर सारे,
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।
अब तक निभाई मैंने,
जिनसे भी रिश्तेदारी,
निकले वही कन्हैया,
सुख–चैन के शिकारी,
किस पर करें भरोसा,
देते हैं सब दगा रे,
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।
माधव सुनवाई कर दो,
मुझे आस एक तुम ही से,
वाक़िफ़ हो तुम कन्हैया,
जीवन की हर कमी से,
देते हैं ज़ख़्म सारे,
मिलती नहीं दवा रे,
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे,
न ठौर न ठिकाना,
फिरते हैं मारे–मारे,
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।
दुनिया से हम हैं हारे,
न ठौर न ठिकाना,
फिरते हैं मारे–मारे,
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।
गुज़री है ज़िंदगानी,
अश्कों को पीते–पीते,
बीती जो मुझ पर बाबा,
किसी और पर न बीते,
छोटी सी ज़िंदगी है,
और ग़म हैं ढेर सारे,
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।
अब तक निभाई मैंने,
जिनसे भी रिश्तेदारी,
निकले वही कन्हैया,
सुख–चैन के शिकारी,
किस पर करें भरोसा,
देते हैं सब दगा रे,
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।
माधव सुनवाई कर दो,
मुझे आस एक तुम ही से,
वाक़िफ़ हो तुम कन्हैया,
जीवन की हर कमी से,
देते हैं ज़ख़्म सारे,
मिलती नहीं दवा रे,
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे,
न ठौर न ठिकाना,
फिरते हैं मारे–मारे,
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।
ले लो शरण कन्हैया | श्याम जी का सबसे दर्द भरा अनमोल भजन | Le Lo Sharan Kanhaiya | Reshmi Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
दुनिया से हारकर भक्त कन्हैया की शरण में आ जाता है, जहां ठिकाना न मिलने पर भी मारे-मारे फिरना बंद हो जाता है। अश्क पी-पीकर गुजरी जिंदगी के गमों को दूसरों पर न आने देने की प्रार्थना करता है। रिश्तेदारों के दगों से भरोसा टूट जाता है, जीवन की हर कमी को जानने वाले माधव से ही आस बंधती है। जख्मों की दवा बनकर कन्हैया हर दुख हर लेते हैं।
हे कन्हैया माधव, तुम शरणागतों के एकमात्र ठिकाने हो, जो दुनिया की मुसीबतों से बचाते हो और गमों के ढेर को हटा देते हो। वृंदावन के बंशी वाले, तुम्हारी कृपा से जिंदगी सुगम हो जाती है, रिश्तों के जख्म भर जाते हैं। हर कमी को पूरा करने वाले हो, भक्तों को अपनाकर सुख-चैन प्रदान करते हो। तुम्हारी महिमा गाते हुए शरण लेते हैं, हे गोविंद, तुम्हीं सबके रक्षक हो।
हे कन्हैया माधव, तुम शरणागतों के एकमात्र ठिकाने हो, जो दुनिया की मुसीबतों से बचाते हो और गमों के ढेर को हटा देते हो। वृंदावन के बंशी वाले, तुम्हारी कृपा से जिंदगी सुगम हो जाती है, रिश्तों के जख्म भर जाते हैं। हर कमी को पूरा करने वाले हो, भक्तों को अपनाकर सुख-चैन प्रदान करते हो। तुम्हारी महिमा गाते हुए शरण लेते हैं, हे गोविंद, तुम्हीं सबके रक्षक हो।
Song: Le Lo Sharan Kanhaiya
Singer: Reshmi Sharma
Music: Dipankar Saha
Lyricist: Abhishek Sharma "Madhav"
Video Creatives: Shyam Creations (9919805072)
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Singer: Reshmi Sharma
Music: Dipankar Saha
Lyricist: Abhishek Sharma "Madhav"
Video Creatives: Shyam Creations (9919805072)
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

