कृपा की ना होती, जो आदत तुम्हारी, तो सुनी ही रहती, अदालत तुम्हारी, गरीबों के दिल में, जगह तुम ना पाते, तो किस दिल में होती, इबादत तुम्हारी।
बस इतनी कृपा करना, मेरा वक्त सुधर जाएं, उज्जैन में पहुचूँ तो, महाकाल नज़र आए, उज्जैन में पहुँचूँ तो, महाकाल नजर आए। (उज्जैन में पहुँचूँ तो, महाकाल नजर आएं। )
करता तुम्ही हो बाबा,
भरता तुम्ही हो बाबा, भिखारी हूँ चौखट का, और तुम हो मेरे दाता, मेरी ये दुआओं में, इतना तो असर आए, मैं दुख में जो रहूँ तो, बाबा को ख़बर जाए, उज्जैन में पहुँचूँ तो, महाकाल नजर आए। (उज्जैन में पहुँचूँ तो, महाकाल नजर आएं। )
दर्शन को तेरे बाबा, लम्बी लगी कतारें, हर एक नजर बाबा,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
राह तेरी निहारें, देखूँ जिधर जिधर भी, सब तेरे ही गुण गाएं, ऐसे करम करूँ मैं, बाबा को पसंद आए, उज्जैन में पहुँचूँ तो, महाकाल नजर आए। (उज्जैन में पहुँचूँ तो, महाकाल नजर आएं। )
हर लेते सबकी चिंता, मेरे चिंतामण गणेशा, हरसिद्धि माँ पूरी करे, भक्तों के मन की मनसा, काल भैरव बाबा भी,
किरपा बडी बरसाए, मिल जाए प्यार सबका, चमत्कार ये हो जाए, उज्जैन में पहुँचूँ तो, महाकाल नजर आए। (उज्जैन में पहुँचूँ तो, महाकाल नजर आएं। )
बस इतनी कृपा करना, मेरा वक्त सुधर जाएं, उज्जैन में पहुचूँ तो, महाकाल नज़र आए, उज्जैन में पहुँचूँ तो, महाकाल नजर आए।
Krpa Ki Na Hoti, Jo Aadat Tumhaari, To Suni Hi Rahati, Adaalat Tumhaari, Garibon Ke Dil Mein, Jagah Tum Na Paate, To Kis Dil Mein Hoti, Ibaadat Tumhaari.