शिव शंकर शंकर कहते जाओ, शिव महिमा है अपार, कर दो कर दो, प्रभु कर दो बेड़ा पार। जय शिव शंकर, जय शिव शंकर। जय शिव शंकर, जय शिव शंकर।
शिव भोले भंडारी, हमारे भोले नाथ, विपदा कटे गर हो, सर पे इनका हाथ, पंचाक्षर मन्त्र की महिमा,
जान लो अपरम्पार, कर दो कर दो, प्रभु कर दो बेड़ा पार। जय शिव शंकर, जय शिव शंकर। जय शिव शंकर, जय शिव शंकर।
ज्योतिर्लिंगों से दर्शन से, जीवन हो सफल, करो भेंट गंगा जमना और, और भक्ति अविरल, बेल पत्र सहित चन्दन, कर अर्पित, दुःख का हो संघार, कर दो कर दो,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
प्रभु कर दो बेड़ा पार। जय शिव शंकर, जय शिव शंकर। जय शिव शंकर, जय शिव शंकर।
देवों में हैं ये आदि, हमारे महादेव देव, शिव ही सत्य ही मूर्ति, शिव ही अनिकेत, भाल चन्द्रमा, सर पर गंगा बिराजै, जग के तारण हार, कर दो कर दो, प्रभु कर दो बेड़ा पार। जय शिव शंकर, जय शिव शंकर।
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर।
शिव जी की महिमा जपते जाओ, शिव शंकर शंकर कहते जाओ, शिव महिमा है अपार, कर दो कर दो, प्रभु कर दो बेड़ा पार। जय शिव शंकर, जय शिव शंकर। जय शिव शंकर, जय शिव शंकर।
Shiv Ji Ki Mahima | शिव जी की महिमा | पुर्बाशा भट्टाचार्य | Sanskar Bhajan | Latest Shiv Bhajan
Shiv Ji Ki Mahima Japate Jao, Shiv Shankar Shankar Kahate Jao, Shiv Mahima Hai Apaar, Kar Do Kar Do, Prabhu Kar Do Beda Paar. Jay Shiv Shankar, Jay Shiv Shankar. Jay Shiv Shankar, Jay Shiv Shankar.