आओगे जब तुम ओ सांवरा, दिल की बातें करेंगे, कुछ तुम कहोगे, कुछ हम कहेंगे बैठ सामने, नैना नीर बहेंगे, आओगे जब तुम ओ सांवरा, दिल की बातें करेंगे।
जो बातें अब तक ना कह पाए, वो बातें सब तुमसे कहनी है, तुम जो मिलोगे तो चैन आए, दिल में बड़ी बेचैनी है, आँखों से ही आँखें, मेरी सब कह देंगी, कुछ तुम कहोगे,
कुछ हम कहेंगे बैठ सामने, नैना नीर बहेंगे, आओगे जब तुम ओ सांवरा, दिल की बातें करेंगे।
बिन तेरे ओ खाटूवाले, ये ज़िंदगानी अधूरी है, पूरी हो ये ज़िंदगानी तो, मिलना तुम्हारा ज़रूरी है तू सामने बैठा रहे गोलू कहे कुछ तुम कहोगे, कुछ हम कहेंगे बैठ सामने, नैना नीर बहेंगे, आओगे जब तुम ओ सांवरा, दिल की बातें करेंगे।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
दिल के झरोखो सांवरिया, एक टूक तुम्हे ही निहारेंगे करने तेरी खातिरदारी, चरणों में हम बिछ जाएंगे वो सुहाना समा होगा खुशनुमा कुछ तुम कहोगे, कुछ हम कहेंगे बैठ सामने, नैना नीर बहेंगे, आओगे जब तुम ओ सांवरा, दिल की बातें करेंगे।
Dil Ki Baat Karenge | आओगे जब तुम ओ सांवरा दिल की बात करेंगे | Shyam Bhajan by Shital Chandak Sharma
Aaoge Jab Tum O Saanvara, Dil Ki Baaten Karenge, Kuchh Tum Kahoge, Kuchh Ham Kahenge Baith Saamane, Naina Nir Bahenge, Aaoge Jab Tum O Saanvara, Dil Ki Baaten Karenge.
Jo Baaten Ab Tak Na Kah Pae, Vo Baaten Sab Tumase Kahani Hai, Tum Jo Miloge To Chain Aae, Dil Mein Badi Bechaini Hai, Aankhon Se Hi Aankhen, Meri Sab Kah Dengi, Kuchh Tum Kahoge, Kuchh Ham Kahenge Baith Saamane, Naina Nir Bahenge, Aaoge Jab Tum O Saanvara, Dil Ki Baaten Karenge.