खाटूवाले को अपना बना लीजिये
खाटूवाले को अपना बना लीजिये भजन
खाटूवाले को अपना बना लीजिए,काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिए,
खाटूवाले को अपना बना लीजिए,
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिए।
ये तो पत्थर को हीरा बना दे,
ये तो सागर को गागर में पा दे,
चाहे मिटटी को सोना करा लीजिये,
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिये,
खाटूवाले को अपना बना लीजिए,
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिए।
लोग कहते हैं शीश का दानी,
महाभारत में आती कहानी,
प्रीत चरणों से इनके लगा लीजिये,
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिये,
खाटूवाले को अपना बना लीजिए,
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिए।
जिनकी पूजा है करता ज़माना,
बाबा वर्मा उसी का दीवाना,
भेंट फूलों की माला चढ़ा दीजिये,
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिये,
खाटूवाले को अपना बना लीजिए,
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिए।
महिमा खाटूवाले की | Mahima Khatuwale Ki (खाटूवाले को अपना बना लीजिये ) by Bawa Ji Verma ( Full HD)
Kaam Phir Chaahe Kuchh Bhi Kara Lijie,
Khaatuvaale Ko Apana Bana Lijie,
Kaam Phir Chaahe Kuchh Bhi Kara Lijie.