नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का लिरिक्स Nahi Chahiye Dil Dukhana Kisi Ka
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का, सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा, ज़माना किसी का, नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का।
आएगा बुलावा तो जाना पड़ेगा, सर तुझको आख़िर झुकाना पड़ेगा, वहाँ ना चलेगा, वहाँ ना चलेगा, बहाना किसी का, नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का।
शोहरत तुम्हारी बह जायेगी ये, दौलत यहीं पर रह जायेगी ये, नहीं साथ जाता, नहीं साथ जाता, खजाना किसी का, नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का।
पहले तो तुम अपने आप को सम्भालो, हक़ नहीं तूमको बुराई औरों में निकालों, बुरा है बुरा जग में, बुरा है बुरा जग में, बताना किसी का, नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का।
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का, सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा, ज़माना किसी का, नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का।
लाखों लोगों की ज़िंदगी बदल कर रखदी बस इस एक भजन ने Shiv BhajanBhole Baba Ke Bhajan Mahadev Bhajan
Nahin Chaahie Dil Dukhaana Kisi Ka, Sada Na Raha Hai, Sada Na Rahega, Zamaana Kisi Ka, Nahin Chaahie Dil Dukhaana Kisi Ka.