ऐसा क्या काम किया मैने तेरा, जो मेरा हाथ तूने थाम लिया, मेरी ज़िन्दगी ही बदल दी तूने, मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने, क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया, ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा, जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।
इस जमाने में मैं अकेला था, तेरी माया के रंग में खेला था, तेरी माया ना सताएगी उसे, तेरी माया ना सताएगी उसे, जिसे अपना तूने मान लिया, ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा, जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।
दीन दुखियों का तू सहारा है, डूबती नांव का किनारा है, तेरी एक नजर जिस पे पड़ जाए, तेरी एक नज़र जिस पे पड़ जाए,
Chitra Vichitra Ji Maharaj Bhajan Lyrics in Hindi
फिर कभी भी उसे रोने ना दिया, ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा, जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।
इतना कौन करता है किसी के लिए, जितना तूने कर दिया है मेरे लिए, मेरी हर ख़ुशी का इंतजाम किया, मेरी हर ख़ुशी का इंतज़ान किया, क्या जरा सा मैंने तेरा नाम लिया, ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा, जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।
ऐसा क्या काम किया मैने तेरा, जो मेरा हाथ तूने थाम लिया, मेरी ज़िन्दगी ही बदल दी तूने, मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने, क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया, ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा, जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।
बाबा चित्र विचित्र जी से कहते हुए - ऐसा क्या काम किया मैंने तेरा जो मेरा हाथ तूने थाम लिया
Aisa Kya Kaam Kiya Mainen Tera, Jo Mera Haath Tune Thaam Liya, Meri Zindagi Hi Badal Di Tune, Meri Jindagi Hi Badal Di Tune, Kya Zara Sa Mainne Tera Naam Liya, Aisa Kya Kaam Kiya Mainen Tera, Jo Mera Haath Tune Thaam Liya.