ऐसा क्या काम किया मैने तेरा भजन

ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा

 
ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा Aisa Kya Kaam Kiya Maine Tere Chitra Vichitra

ऐसा क्या काम किया मैने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया,
मेरी ज़िन्दगी ही बदल दी तूने,
मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।

इस जमाने में मैं अकेला था,
तेरी माया के रंग में खेला था,
तेरी माया ना सताएगी उसे,
तेरी माया ना सताएगी उसे,
जिसे अपना तूने मान लिया,
ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।

दीन दुखियों का तू सहारा है,
डूबती नांव का किनारा है,
तेरी एक नजर जिस पे पड़ जाए,
तेरी एक नज़र जिस पे पड़ जाए,
फिर कभी भी उसे रोने ना दिया,
ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।

इतना कौन करता है किसी के लिए,
जितना तूने कर दिया है मेरे लिए,
मेरी हर ख़ुशी का इंतजाम किया,
मेरी हर ख़ुशी का इंतज़ान किया,
क्या जरा सा मैंने तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।

ऐसा क्या काम किया मैने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया,
मेरी ज़िन्दगी ही बदल दी तूने,
मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन 


बाबा चित्र विचित्र जी से कहते हुए - ऐसा क्या काम किया मैंने तेरा जो मेरा हाथ तूने थाम लिया

 Aisa Kya Kaam Kiya Mainen Tera,
Jo Mera Haath Tune Thaam Liya,
Meri Zindagi Hi Badal Di Tune,
Meri Jindagi Hi Badal Di Tune,
Kya Zara Sa Mainne Tera Naam Liya,
Aisa Kya Kaam Kiya Mainen Tera,
Jo Mera Haath Tune Thaam Liya.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे इस ब्लॉग पर आपको प्रेरणादायक कहानिया जैसे की पंचतंत्र की कहानिया, प्रेरणादायक कहानियां, महात्मा बुद्ध की कहानिया, अकबर बीरबल के किस्से, आप रोचक तरीके से प्राप्त करेंगे। इन कहानियों से आपको जीवन में कई अमूल्य शिक्षाएं मिलेंगी. इसके अतिरिक्त इस साईट पर आप भजन, शब्द वाणी, कबीर के दोहे, हेल्थ आदि विषयों पर जान्कारिओं को सहजता से प्राप्त कर पायेंगे.....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post