इतनी हारी हूँ मुझको खुद पर विश्वास नहीं है, झोली सुख से भर जायेगी ये भी आस नहीं है, तेरे सिवा बाबा, कोई भी मेरे पास नहीं है।
मेरी आँखें तुझे निहारें मुख पर तेरा नाम, हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम, जब देखा श्रिंगार तुम्हारा भूल गए सब काम, हार गए तेरे रूप के आगे, खाटू वाले श्याम।
मन भावन श्रृंगार तुम्हारा दिल में उतरता जाए, ये मन तेरा जोगी होकर तुझमे रमता जाए, कैसे करते हो ये जादू कुछ भी ना समझ आये, दिल को चुराकर मुस्काते हो जादूगर हो श्याम, हार गए तेरे रूप के आगे, खाटू वाले श्याम।
किस्मत की सूखी डार्थी पर तेरी दया जो बरसे,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
उम्मीदें ज़िंदा हो जाती बाबा तेरी नज़र से, ऐसी कोई ख़ुशी नहीं जो मिले ना तेरे दर से, तेरी रेहमत हो जाते बिगड़े सारे काम, हार गए तेरे रूप के आगे, खाटू वाले श्याम।
मेरे होंसले टूट चुके ये आँखें नीर बहाएं, उस पर भी तू देर करे तो दिल मेरा घबराये, तू ही नज़रे फेरेगा तो हमको कौन जिताये,
किस्मत वालों को मिलता है श्याम तुम्हारा धाम, हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम, जब देखा श्रृंगार तुम्हारा भूल गए सब काम, हार गए तेरे रूप के आगे, खाटू वाले श्याम।