हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम

हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम

इतनी हारी हूँ मुझको खुद पर विश्वास नहीं है,
झोली सुख से भर जायेगी ये भी आस नहीं है,
तेरे सिवा बाबा, कोई भी मेरे पास नहीं है।

मेरी आँखें तुझे निहारें मुख पर तेरा नाम,
हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम,
जब देखा श्रिंगार तुम्हारा भूल गए सब काम,
हार गए तेरे रूप के आगे, खाटू वाले श्याम।

मन भावन श्रृंगार तुम्हारा दिल में उतरता जाए,
ये मन तेरा जोगी होकर तुझमे रमता जाए,
कैसे करते हो ये जादू कुछ भी ना समझ आये,
दिल को चुराकर मुस्काते हो जादूगर हो श्याम,
हार गए तेरे रूप के आगे, खाटू वाले श्याम।

किस्मत की सूखी डार्थी पर तेरी दया जो बरसे,
उम्मीदें ज़िंदा हो जाती बाबा तेरी नज़र से,
ऐसी कोई ख़ुशी नहीं जो मिले ना तेरे दर से,
तेरी रेहमत हो जाते बिगड़े सारे काम,
हार गए तेरे रूप के आगे, खाटू वाले श्याम।

मेरे होंसले टूट चुके ये आँखें नीर बहाएं,
उस पर भी तू देर करे तो दिल मेरा घबराये,
तू ही नज़रे फेरेगा तो हमको कौन जिताये,
किस्मत वालों को मिलता है श्याम तुम्हारा धाम,
हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम,
जब देखा श्रृंगार तुम्हारा भूल गए सब काम,
हार गए तेरे रूप के आगे, खाटू वाले श्याम।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

Niharein | Shyam Bhajan | मेरी आँखें तुझे निहारें मुख पर तेरा नाम | Pooja Sharma- Namrata Sharma

Itani Haari Hun Mujhako Khud Par Vishvaas Nahin Hai,
Jholi Sukh Se Bhar Jaayegi Ye Bhi Aas Nahin Hai,
Tere Siva Baaba, Koi Bhi Mere Paas Nahin Hai.
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post