Jab Bhi Musibat Aai Khatu Shyam Ji Bhajan by Mayur Gupta
जब भी मुसीबत आई है,
तूने लाज बचाई है, आज भी तेरा रास्ता देख रहे हम, जल्दी आ जाओ वरना रो देंगे हम,
थाम ले मेरी जीवन डोरी, श्याम धनी सरकार, तुझसे ही बस आस लगाई, लीले के असवार, मेरी जीवन नैया जो,
हिचकोले गर खाए तो, माँझी बनकर पार लगाना मोहन, जल्दी आ जाओ, वरना रो देंगे हम।
ये छोटी सी अरदास है मेरा, हाथ पकड़ रखना, बुरा हूँ चाहे भला हूँ मेरी, ख़ैर ख़बर रखना, सही ग़लत मैं जैसा हूँ, आखिर बेटा तेरा हूँ,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मुझको तेरे होते कैसा है ग़म, जल्दी आ जाओ, वरना रो देंगे हम।
मन में सबके विश्वास है पूरा, आएंगे बाबा श्याम, दिल में छुपी जो वो बात करूंगा, मैं साँवरिया के साथ, सामने तेरे बैठूंगा, एकटक तुझको देखूंगा, सचिन का दिल ये,
जब तक जाए ना भर। जल्दी आ जाओ, वरना रो देंगे हम।
जब भी मुसीबत आई है, तूने लाज बचाई है आज भी तेरा रास्ता देख रहे हम, जल्दी आ जाओ वरना रो देंगे हम,