जब भी मुसीबत आई है तूने लाज
जब भी मुसीबत आई है तूने लाज बचाई है भजन
जब भी मुसीबत आई है,तूने लाज बचाई है,
आज भी तेरा रास्ता देख रहे हम,
जल्दी आ जाओ वरना रो देंगे हम,
थाम ले मेरी जीवन डोरी,
श्याम धनी सरकार,
तुझसे ही बस आस लगाई,
लीले के असवार,
मेरी जीवन नैया जो,
हिचकोले गर खाए तो,
माँझी बनकर पार लगाना मोहन,
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।
ये छोटी सी अरदास है मेरा,
हाथ पकड़ रखना,
बुरा हूँ चाहे भला हूँ मेरी,
ख़ैर ख़बर रखना,
सही ग़लत मैं जैसा हूँ,
आखिर बेटा तेरा हूँ,
मुझको तेरे होते कैसा है ग़म,
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।
मन में सबके विश्वास है पूरा,
आएंगे बाबा श्याम,
दिल में छुपी जो वो बात करूंगा,
मैं साँवरिया के साथ,
सामने तेरे बैठूंगा,
एकटक तुझको देखूंगा,
सचिन का दिल ये,
जब तक जाए ना भर।
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।
जब भी मुसीबत आई है,
तूने लाज बचाई है
आज भी तेरा रास्ता देख रहे हम,
जल्दी आ जाओ वरना रो देंगे हम,
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन आज भी तेरा रास्ता देख रहे हम,
जल्दी आ जाओ वरना रो देंगे हम,
थाम ले मेरी जीवन डोरी,
श्याम धनी सरकार,
तुझसे ही बस आस लगाई,
लीले के असवार,
मेरी जीवन नैया जो,
हिचकोले गर खाए तो,
माँझी बनकर पार लगाना मोहन,
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।
ये छोटी सी अरदास है मेरा,
हाथ पकड़ रखना,
बुरा हूँ चाहे भला हूँ मेरी,
ख़ैर ख़बर रखना,
सही ग़लत मैं जैसा हूँ,
आखिर बेटा तेरा हूँ,
मुझको तेरे होते कैसा है ग़म,
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।
मन में सबके विश्वास है पूरा,
आएंगे बाबा श्याम,
दिल में छुपी जो वो बात करूंगा,
मैं साँवरिया के साथ,
सामने तेरे बैठूंगा,
एकटक तुझको देखूंगा,
सचिन का दिल ये,
जब तक जाए ना भर।
जल्दी आ जाओ,
वरना रो देंगे हम।
जब भी मुसीबत आई है,
तूने लाज बचाई है
आज भी तेरा रास्ता देख रहे हम,
जल्दी आ जाओ वरना रो देंगे हम,
जब भी मुसीबत आयी है तूने लाज बचायी है | Tune Laaj Bachai Hai | Mayur Gupta | Shyam Bhajan 2021
Jab Bhi Musibat Aai Hai,
Tune Laaj Bachai Hai,
Aaj Bhi Tera Raasta Dekh Rahe Ham,
Jaldi Aa Jao Varana Ro Denge Ham,
Tune Laaj Bachai Hai,
Aaj Bhi Tera Raasta Dekh Rahe Ham,
Jaldi Aa Jao Varana Ro Denge Ham,
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं