ओ मेरे कृष्णा ओ मेरे श्याम ओ मेरे कृष्णा, ओ मेरे श्याम,
तेरा नाम पुकारू मैं, इक इक पल,
तेरी बाट निहारूं मैं, इक इक पल,
कान्हा तू कहाँ.........................,
ओ मेरे कृष्णा, ओ मेरे श्याम।
कैसे कहूँ मन की व्यथा,
ना जाने कोऊ मेरी दशा,
लगन थारी लागी पिया,
पिया हो म्हारा प्राण पिया,
मेरे श्याम तेरा नाम आठों याम,
श्याम पिया.........................,
ओ मेरे
कृष्णा , ओ मेरे श्याम।
आजा गिरधारी पिया,
ना तोरे बिना लागे जिया,
दरस बिन चैन कहाँ,
सांवरे सांवरिया,
मेरे श्याम तेरा नाम आठों याम,
श्याम पिया.........................,
ओ मेरे कृष्णा, ओ मेरे श्याम।
रसिक रसराज हो तुम,
बृज के गिरिराज हो तुम,
भगत की लाज हो तुम,
भगत की लाज हो तुम,
सूर के श्याम हो तुम,
मेरे श्याम तेरा नाम आठों याम,
श्याम पिया.........................,
ओ मेरे कृष्णा, ओ मेरे श्याम।
ओ मेरे कृष्णा, ओ मेरे श्याम,
तेरा नाम पुकारू मैं, इक इक पल,
तेरी बाट निहारूं मैं, इक इक पल,
कान्हा तू कहाँ.........................,
ओ मेरे कृष्णा, ओ मेरे श्याम।
भजन श्रेणी :
कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
VIDEO
O mere krishna O mere shyam
O Mere Krshna, O Mere Shyaam, Tera Naam Pukaaru Main, Ik Ik Pal, Teri Baat Nihaarun Main, Ik Ik Pal, Kaanha Tu Kahaan........................., O Mere Krshna, O Mere Shyaam.