प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश लिरिक्स Pyara Sa Mukhada Ghunghrale Kesh Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer : Kumar Deepak
प्यारा सा मुखड़ा, घुंघराले केश,
कलयुग का राजा, खाटू नरेश,
हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
बन सँवर के बैठा,
ये तो दरबार अपना लगा के,
देख लो करिश्मा,
श्याम चरणों में सर को झुका के,
कष्ट कटे दुखड़े मिटें,
देता छुटकारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
आ रहे है लाखो,
श्याम बाबा का करते है दर्शन,
ध्यान से जो देखे,
इनके चेहरे में है वो आकर्षण,
दीवाना कर देता,
ऐसा जादुगारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
जो भी हो जरुरत,
सच्चे मन से तू अर्जी लगा दे,
चाहिए अगर कुछ,
इसकी चौखट पे पल्ला बिछा दे,
कितनो के किस्मत की,
रेखा को सँवारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
मुझको जो कुछ मिला है,
कैसे शब्दों में वर्णन करूँ मैं,
बार बार आकर,
इस दाता के पैंया पकड़ूँ,
दिल मेरा यूँ बोले,
बिन्नू ये तुम्हारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
प्यारा सा मुखड़ा, घुँघराले केश,
कलयुग का राजा, खाटू नरेश,
हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
कलयुग का राजा, खाटू नरेश,
हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
बन सँवर के बैठा,
ये तो दरबार अपना लगा के,
देख लो करिश्मा,
श्याम चरणों में सर को झुका के,
कष्ट कटे दुखड़े मिटें,
देता छुटकारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
आ रहे है लाखो,
श्याम बाबा का करते है दर्शन,
ध्यान से जो देखे,
इनके चेहरे में है वो आकर्षण,
दीवाना कर देता,
ऐसा जादुगारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
जो भी हो जरुरत,
सच्चे मन से तू अर्जी लगा दे,
चाहिए अगर कुछ,
इसकी चौखट पे पल्ला बिछा दे,
कितनो के किस्मत की,
रेखा को सँवारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
मुझको जो कुछ मिला है,
कैसे शब्दों में वर्णन करूँ मैं,
बार बार आकर,
इस दाता के पैंया पकड़ूँ,
दिल मेरा यूँ बोले,
बिन्नू ये तुम्हारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
प्यारा सा मुखड़ा, घुँघराले केश,
कलयुग का राजा, खाटू नरेश,
हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्याम के दर पे जब से हम जाने लगे लिरिक्स Shyam Ke Dar Par Jab Se Hum Jaane Lage Lyrics
- तेरी कृपा से श्याम प्रभु हर काम मेरा हो जाता है लिरिक्स Teri Kripa Se Shyam Bhajan Lyrics
- हार हार के हारों का एक हार बनाया है लिरिक्स Haro Ka Haar Lyrics
- लड़ फड के तेरा श्यामा हुण छडिया नयी जांदा लिरिक्स Lad Phad Ke Tera Shyama Lyrics
- जीवन में सुख दुःख आते कभी ख़ुशी कभी गम लाते लिरिक्स Jivan Me Sukh Dukh Aate Lyrics
- खाटू के श्याम धणी की महिमा अपार लिरिक्स Khatu Ke Shyam Dhani Mahima Lyrics