तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है

तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है लिरिक्स

तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है,
खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है।

दिया जो वचन माँ को अब तक निभा रहा,
हारे हुए भक्तों को गले से लगा रहा,
बिगड़ा नसीबा तूने हर दम संवारा है,
खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है,
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है।

नुझ्को भी दुनिया ने इतना रुलाया है,
हारा हुआ दुखियारा तेरे पास आया है,
तेरे बिना श्याम कोई अब ना हमारा है,
खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है,
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है।

रख लो शरण में बाबा वरना टूट जाऊँगा,
दिन ना सहारा तूने कहाँ फिर मैं जाऊँगा,
चौखट पे तेरी अब तो करना गुज़ारा है,
खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है,
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है।

तेरी रहमतों से होती खुशियों की बारिशें,
चोखानी जाने तू ही पूरी करे ख्वाहिशें,
मुझे तो भरोसा बाबा एक बस तुम्हारा है,
खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है,
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

Tere Jaisa Koi Nahi |तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है| Khatu Shyam Latest Bhajan| by Kumar Vijay|

Tere Jaisa Koi Nahin Haare Ka Sahaara Hai,
Khaatu Vaale Shyaam Mainne Tujhako Pukaara Hai,
Tere Jaisa Koi Nahin Haare Ka Sahaara Hai.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post