मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बनादो भजन
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो भजन
(ऐसे वर को क्या वरूं,
जो जनमे और मर जाए।
वरिए गिरधर लाल को,
चुड़लो अमर हो जाए॥)
आओ मेरी सखियो, मुझे मेहंदी लगा दो,
मेहंदी लगा दो मुझे, सुंदर सजा दो।
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
सत्संग में मेरी बात चलाई,
सतगुरु ने मेरी कीनी सगाई।
उनको बुलाकर, हथलेवा तो करा दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
ऐसी पहनूं चूड़ियाँ जो कबहूँ न टूटे,
ऐसा वर दूल्हा जो कबहूँ न छूटे।
अचल सुहाग की यह बिंदिया लगा दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
ऐसी ओढ़ूं चुनरी जो रंग नहीं छूटे,
प्रीत का धागा कबहूँ न टूटे।
आज मेरी मोतियों से मांग भरा दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
प्रीत की पायल पहन, नाच-नाच गाऊँगी,
अविनाशी प्रीतम से ब्याह मैं रचाऊँगी।
मुझे मेरे मोहन से कोई तो मिला दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
भक्ति का सुरमा मैं आँखों में लगाऊँगी,
दुनिया से नाता तोड़, उनकी हो जाऊँगी।
सतगुरु बुला के मेरे फेरे तो डला दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
बाँध के घुंघरू मैं उनको रीझाऊँगी,
ले के इकतारा मैं 'श्याम-श्याम' गाऊँगी।
सतगुरु बुला के मुझे बिदा तो करा दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
आओ मेरी सखियो, मुझे मेहंदी लगा दो,
मेहंदी लगा दो मुझे, सुंदर सजा दो।
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
जो जनमे और मर जाए।
वरिए गिरधर लाल को,
चुड़लो अमर हो जाए॥)
आओ मेरी सखियो, मुझे मेहंदी लगा दो,
मेहंदी लगा दो मुझे, सुंदर सजा दो।
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
सत्संग में मेरी बात चलाई,
सतगुरु ने मेरी कीनी सगाई।
उनको बुलाकर, हथलेवा तो करा दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
ऐसी पहनूं चूड़ियाँ जो कबहूँ न टूटे,
ऐसा वर दूल्हा जो कबहूँ न छूटे।
अचल सुहाग की यह बिंदिया लगा दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
ऐसी ओढ़ूं चुनरी जो रंग नहीं छूटे,
प्रीत का धागा कबहूँ न टूटे।
आज मेरी मोतियों से मांग भरा दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
प्रीत की पायल पहन, नाच-नाच गाऊँगी,
अविनाशी प्रीतम से ब्याह मैं रचाऊँगी।
मुझे मेरे मोहन से कोई तो मिला दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
भक्ति का सुरमा मैं आँखों में लगाऊँगी,
दुनिया से नाता तोड़, उनकी हो जाऊँगी।
सतगुरु बुला के मेरे फेरे तो डला दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
बाँध के घुंघरू मैं उनको रीझाऊँगी,
ले के इकतारा मैं 'श्याम-श्याम' गाऊँगी।
सतगुरु बुला के मुझे बिदा तो करा दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
आओ मेरी सखियो, मुझे मेहंदी लगा दो,
मेहंदी लगा दो मुझे, सुंदर सजा दो।
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो,
मुझे मेरे मोहन की दुल्हन बना दो॥
Mujhe Shyam Sunder Ki Dulhan Bana Do || Radhe Krishna Most Beautiful Song || bhakti song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
