आपके श्री चरणों में उमर कट जाए सारी, जिधर भी देखूं दीखे, युगल छवि श्याम तिहारी, आपके श्री चरणों में, उमर कट जाए सारी।
श्याम तुम स्वामी मेरे, स्वामिनी राधे रानी, युगल चरणों को निहारत, कटे मेरी जिन्दगानी,
मैं तो बस चाकर तेरा, चाकरी लागे प्यारी, आपके श्री चरणों में, उमर कट जाए सारी।
पाँव में बांध घुंघरूं हाथ खड़ताल लिया है, नयन में छवि बसा के, तुम्हे ही याद किया है, नाचूं कीर्तन में तेरे, नाचे ज्यू मीरा प्यारी, आपके श्री चरणों में, उमर कट जाए सारी।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
बताओ कबहु मिलोगे, हमसे ऐ गिरवरधारी, हम तेरे दरश दीवाने, दरश दे दो गिरधारी, बिता देंगे हम जीवन, लेके एक आस तिहारी, आपके श्री चरणों में, उमर कट जाए सारी।
दूर अब तुमसे रहना, नहीं मंजूर है हमको, पास तुम्हे आना पड़ेगा, सुनो ऐ प्यारे तुमको, नन्दू दिलदार दिलो पर, लगी बस छाप तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में, उमर कट जाये सारी, जिधर भी देखु दीखे, युगल छवि श्याम तुम्हारी, आपके श्री चरणों मे उमर कट जाए सारी, आपके श्री चरणों में, उमर कट जाए सारी।
Shree Charan श्री चरण | New Shyam Bhajan | Kanhiya Mittal | Saawariya | Khatu Shyam Ji Song
आपने भजन " Shree Charan श्री चरण | New Shyam Bhajan | Kanhiya Mittal | Saawariya | Khatu Shyam Ji Song " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.