वो प्यारी वो प्यारी छवि रे छवि बेमिसाल

वो प्यारी वो प्यारी छवि रे छवि बेमिसाल


वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल।
वो कारी-कजरारी तेरी आँखें,
माथे केसर तिलक निराल।
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥

माखन कान्हा, नेक चखा दे,
बंसुरिया आज मुझे सुना दे।
सोया है संसार, नचा दे,
पनघट पर प्रेम जगा दे, मदन गोपाल।
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥

वो तेरा मटके को गिराना,
राधे जी को खूब सताना।
मैया के आगे इठलाना,
वृंदावन में धूम मचाना,
जादू भरी चाल।
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥

लेहरी दिल को क्या समझाऊं,
हाल हुआ क्या मैं बतलाऊं?
बोल, तुझे कैसे मैं मनाऊं?
हो जाए दीदार — क्या गाऊं, प्यारे नंदलाल?
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥


प्यारी तेरी छवि रे | Beautiful Shyam Bhajan | उमा लहरी | Latest श्याम भजन | HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post