वो प्यारी वो प्यारी छवि रे छवि बेमिसाल
वो प्यारी वो प्यारी छवि रे छवि बेमिसाल
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल।
वो कारी-कजरारी तेरी आँखें,
माथे केसर तिलक निराल।
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥
माखन कान्हा, नेक चखा दे,
बंसुरिया आज मुझे सुना दे।
सोया है संसार, नचा दे,
पनघट पर प्रेम जगा दे, मदन गोपाल।
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥
वो तेरा मटके को गिराना,
राधे जी को खूब सताना।
मैया के आगे इठलाना,
वृंदावन में धूम मचाना,
जादू भरी चाल।
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥
लेहरी दिल को क्या समझाऊं,
हाल हुआ क्या मैं बतलाऊं?
बोल, तुझे कैसे मैं मनाऊं?
हो जाए दीदार — क्या गाऊं, प्यारे नंदलाल?
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥
छवि बेमिसाल।
वो कारी-कजरारी तेरी आँखें,
माथे केसर तिलक निराल।
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥
माखन कान्हा, नेक चखा दे,
बंसुरिया आज मुझे सुना दे।
सोया है संसार, नचा दे,
पनघट पर प्रेम जगा दे, मदन गोपाल।
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥
वो तेरा मटके को गिराना,
राधे जी को खूब सताना।
मैया के आगे इठलाना,
वृंदावन में धूम मचाना,
जादू भरी चाल।
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥
लेहरी दिल को क्या समझाऊं,
हाल हुआ क्या मैं बतलाऊं?
बोल, तुझे कैसे मैं मनाऊं?
हो जाए दीदार — क्या गाऊं, प्यारे नंदलाल?
वो प्यारी, वो प्यारी छवि रे —
छवि बेमिसाल॥
प्यारी तेरी छवि रे | Beautiful Shyam Bhajan | उमा लहरी | Latest श्याम भजन | HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
