
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
जमींदार को अंग्रेजी (इंग्लिश) में Landlord कहते हैं. जमींदार
हिंदी भाषा का शब्द है जिसका सम्पूर्ण अर्थ निचे दिया गया है। अतः जमींदार
का मतलब जमीन का मालिक या भूमि का स्वामी आदि होता है। ज़मींदार से आशय
ज़मीन के मालिक या क़ाबिज़ को कहते हैं। जमींदार शब्द मूल रूप से फारसी
भाषा का शब्द है जिसका व्यापक रूप से प्रयोग उन सभी जगहों पर हुआ, जहाँ
मुग़ल या अन्य भारतीय मुस्लिम राजवंशों द्वारा फ़ारसी प्रभाव फैलाया गया। इस
शब्द से कई अर्थ जुड़े हुए थे। जमींदार से आशय जमीन का मालिक होता है।
जमींदार शब्द के उदाहरण
landlord मकान मालिक, जमींदार, भू-स्वामी, भूमिपति, भूमिस्वामी
squirearch- जमींदार
land owner- जमींदार, भू-स्वामी
zeminder- जमींदार
जमींदारी
प्रथा भारत में बहुत पूर्व से चली आ रही प्रथा थी जो मुगल काल एवं ब्रिटिश
काल में प्रचलित एक राजनैतिक सामाजिक प्रथा के रूप में मानी थी। इस प्रथा
में भूमि का स्वामित्व उस पर काम करने वालों का न होकर किसी और (जमींदार)
का होता था जो खेती करने वालों से कर वसूलते थे। भारत के स्वतंत्र होने के
बाद जमीदार प्रथा को समाप्त कर दिया गया।
जमींदार मीनिंग इन इंग्लिश/अंग्रेजी
Jamidar Meaning in English :जमींदार हिंदी मीनिंग
जमींदार मीनिंग इन हिंदी :-