चरण कमल की सेवा दे दो नित उठ नाम उच्चारूं

चरण कमल की सेवा दे दो नित उठ नाम उच्चारूं


चरण कमल की सेवा दे दो,
नित उठ — नाम उच्चारूं।
प्रेम-पूरित नैनों में —
तुम्हारी निर्मल छवि निहारूं।
भक्ति का वरदान दे दो —
ओ मेरे बाबा॥

तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं।
तेरे हवाले ही रहेंगे —
ओ मेरे बाबा॥

तेरे सहारे थे सांवरिया,
तेरे सहारे हैं।
तेरे सहारे ही रहेंगे —
ओ मेरे बाबा॥

तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई नहीं है हमारा।
दर-दर की है ठोकर खाई,
मिला न कोई सहारा।
अब तो आकर बाँह पकड़ लो —
ओ मेरे गिरधर॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं॥

दुनिया के सब रिश्ते-नाते,
माया का है घेरा।
इक तू ही लागे अपना,
सिर पर हाथ जो फेरा।
हारे का तू सहारा बन जा —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं॥

जन्म-मरण के फेरों में बाबा,
नैया डगमग डोले।
पार वही होता निश्चित,
जो "जय श्री श्याम" बोले।
करें यही अरदास ग़म में —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं॥


चरण कमल की सेवा ~ Ujjwal Khakoliya ~ Charan Kamal Ki Sewa ~ Krishna Bhajan 2020 ~SCI BHAJAN OFFICIAL

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post