चरण कमल की सेवा दे दो नित उठ नाम उच्चारूं
चरण कमल की सेवा दे दो नित उठ नाम उच्चारूं
चरण कमल की सेवा दे दो,
नित उठ — नाम उच्चारूं।
प्रेम-पूरित नैनों में —
तुम्हारी निर्मल छवि निहारूं।
भक्ति का वरदान दे दो —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं।
तेरे हवाले ही रहेंगे —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे सहारे थे सांवरिया,
तेरे सहारे हैं।
तेरे सहारे ही रहेंगे —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई नहीं है हमारा।
दर-दर की है ठोकर खाई,
मिला न कोई सहारा।
अब तो आकर बाँह पकड़ लो —
ओ मेरे गिरधर॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं॥
दुनिया के सब रिश्ते-नाते,
माया का है घेरा।
इक तू ही लागे अपना,
सिर पर हाथ जो फेरा।
हारे का तू सहारा बन जा —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं॥
जन्म-मरण के फेरों में बाबा,
नैया डगमग डोले।
पार वही होता निश्चित,
जो "जय श्री श्याम" बोले।
करें यही अरदास ग़म में —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं॥
नित उठ — नाम उच्चारूं।
प्रेम-पूरित नैनों में —
तुम्हारी निर्मल छवि निहारूं।
भक्ति का वरदान दे दो —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं।
तेरे हवाले ही रहेंगे —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे सहारे थे सांवरिया,
तेरे सहारे हैं।
तेरे सहारे ही रहेंगे —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई नहीं है हमारा।
दर-दर की है ठोकर खाई,
मिला न कोई सहारा।
अब तो आकर बाँह पकड़ लो —
ओ मेरे गिरधर॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं॥
दुनिया के सब रिश्ते-नाते,
माया का है घेरा।
इक तू ही लागे अपना,
सिर पर हाथ जो फेरा।
हारे का तू सहारा बन जा —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं॥
जन्म-मरण के फेरों में बाबा,
नैया डगमग डोले।
पार वही होता निश्चित,
जो "जय श्री श्याम" बोले।
करें यही अरदास ग़म में —
ओ मेरे बाबा॥
तेरे हवाले थे सांवरिया,
तेरे हवाले हैं॥
चरण कमल की सेवा ~ Ujjwal Khakoliya ~ Charan Kamal Ki Sewa ~ Krishna Bhajan 2020 ~SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
