मन इकतारा तू हाथ उठा ले
मन इकतारा तू हाथ उठा ले
मन इकतारा तू हाथ उठा ले,
मीरा जैसा प्याला मस्ती का चढ़ा ले।
अरे “राधे-राधे” की जो प्यारे, रट लगा ले,
फिर दूर नहीं बंसीवाले, फिर दूर नहीं मुरलीवाले॥
यहाँ श्यामा, वहाँ श्याम मिलें — कोई माने या ना माने,
श्याम दीवानी ये दुनिया, श्यामा के श्याम दीवाने।
श्यामा बसे वृंदावन में, श्याम हैं श्यामा के मन में,
अरे श्यामा जू को तू अपने मन में बसा ले,
फिर दूर नहीं बंसीवाले, फिर दूर नहीं मुरलीवाले॥
ये तीर्थ, परिक्रमा, और ये धुनी-ध्यान-समाधि,
एक राधा के नाम बिना — सब आधी की भी आधी।
बिन राधे सब धाम अधूरे, श्याम भी लगते अधूरे,
राधे की धुन में जो तू खुद को रमा ले,
फिर दूर नहीं बंसीवाले, फिर दूर नहीं मुरलीवाले॥
प्रेम के वश में बंसीवाले, भाव के भष में राधे,
‘राधे-राधे’ भजो भाव से, राधे ही श्याम मिला दे।
राधा हरे तेरी व्यथा, दूर करे हर इक बाधा,
खुद को कर दे जो तू राधे के हवाले,
फिर दूर नहीं बंसीवाले, फिर दूर नहीं मुरलीवाले॥
मीरा जैसा प्याला मस्ती का चढ़ा ले।
अरे “राधे-राधे” की जो प्यारे, रट लगा ले,
फिर दूर नहीं बंसीवाले, फिर दूर नहीं मुरलीवाले॥
यहाँ श्यामा, वहाँ श्याम मिलें — कोई माने या ना माने,
श्याम दीवानी ये दुनिया, श्यामा के श्याम दीवाने।
श्यामा बसे वृंदावन में, श्याम हैं श्यामा के मन में,
अरे श्यामा जू को तू अपने मन में बसा ले,
फिर दूर नहीं बंसीवाले, फिर दूर नहीं मुरलीवाले॥
ये तीर्थ, परिक्रमा, और ये धुनी-ध्यान-समाधि,
एक राधा के नाम बिना — सब आधी की भी आधी।
बिन राधे सब धाम अधूरे, श्याम भी लगते अधूरे,
राधे की धुन में जो तू खुद को रमा ले,
फिर दूर नहीं बंसीवाले, फिर दूर नहीं मुरलीवाले॥
प्रेम के वश में बंसीवाले, भाव के भष में राधे,
‘राधे-राधे’ भजो भाव से, राधे ही श्याम मिला दे।
राधा हरे तेरी व्यथा, दूर करे हर इक बाधा,
खुद को कर दे जो तू राधे के हवाले,
फिर दूर नहीं बंसीवाले, फिर दूर नहीं मुरलीवाले॥
Man Ek Tara Hath Utha le || Vaidehi Goyal || मन इकतारा तू हाथ उठा ले || वैदेही गोयल...Sanskar Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
