राधे मान जा खिला दे दही माखन भजन
राधे मान जा खिला दे दही माखन भजन
खिला दे दही-माखन,
सता ना, ओ राधे मान जा।
ना-ना कान्हा, आज ना,
सुनाई नहीं बंसी,
ना-ना कान्हा, आज ना।
अब तो ना कान्हा माखन,
ऐसे खिलाऊँगी,
बंसी सुनाओ पहले,
फिर दाम लगाऊँगी।
ओ मेरी प्यारी लल्ली,
लेके मटकी चली,
राधे मान जा...
ना-ना कान्हा, आज ना...
हमको ना दोगी माखन,
छीन मैं खाऊँगा,
रास्ते में आते-जाते,
तुमको सताऊँगा।
फिर बुलाना सखी को,
अब ना किसी की चली,
राधे मान जा...
ना-ना कान्हा, आज ना...
ज़िद अब करोगे कान्हा,
माँ से कहूँगी,
जो मन को भाए बंसी,
वो ही सुनूँगी।
रोकूँगी ना गली में,
ओ वृषभानु लली,
राधे मान जा...
ना-ना कान्हा, आज ना...
जब भी कहेगी राधे,
बंसी सुनाऊँगा,
थोड़ा सा माखन देकर,
घर को मैं जाऊँगा।
सचिन ने भी यही कहा,
मेरी राधे लल्ली,
राधे मान जा...
ना-ना कान्हा, आज ना...
राधे मान जा,
खिला दे दही-माखन,
सता ना, ओ राधे मान जा...
ना-ना कान्हा, आज ना,
सुनाई नहीं बंसी,
ना-ना कान्हा, आज ना।
सता ना, ओ राधे मान जा।
ना-ना कान्हा, आज ना,
सुनाई नहीं बंसी,
ना-ना कान्हा, आज ना।
अब तो ना कान्हा माखन,
ऐसे खिलाऊँगी,
बंसी सुनाओ पहले,
फिर दाम लगाऊँगी।
ओ मेरी प्यारी लल्ली,
लेके मटकी चली,
राधे मान जा...
ना-ना कान्हा, आज ना...
हमको ना दोगी माखन,
छीन मैं खाऊँगा,
रास्ते में आते-जाते,
तुमको सताऊँगा।
फिर बुलाना सखी को,
अब ना किसी की चली,
राधे मान जा...
ना-ना कान्हा, आज ना...
ज़िद अब करोगे कान्हा,
माँ से कहूँगी,
जो मन को भाए बंसी,
वो ही सुनूँगी।
रोकूँगी ना गली में,
ओ वृषभानु लली,
राधे मान जा...
ना-ना कान्हा, आज ना...
जब भी कहेगी राधे,
बंसी सुनाऊँगा,
थोड़ा सा माखन देकर,
घर को मैं जाऊँगा।
सचिन ने भी यही कहा,
मेरी राधे लल्ली,
राधे मान जा...
ना-ना कान्हा, आज ना...
राधे मान जा,
खिला दे दही-माखन,
सता ना, ओ राधे मान जा...
ना-ना कान्हा, आज ना,
सुनाई नहीं बंसी,
ना-ना कान्हा, आज ना।
Radha Krishna Bhajan - Superhit & Most Popular Hindi Devotional Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
