भोले बाबा सारी दुनिया का तूही राजा भजन

भोले बाबा सारी दुनिया का तूही राजा भजन

बम बम भोले बाबा, भोले बाबा,
सारी दुनिया का तूही एक राजा,
तू जीवन देने वाला,
जीवन दान देने वाला,
तू खुशियों को देने वाला,
गम को दूर करने वाला,
सारी दुनिया झूठी,
तू ही एक साँचा।

देव का देव तूही शिव शिव,
सारे जहा का स्वामी शिव शिव,
तू जाग से निराला है शिव शिव,
तू कैसा भोला भला है शिव शिव,
तू भंडार भरने वाला है शिव शिव,
तू वरदान देने वाला है शिव शिव,
तेरी बिना अधूरी है दुनिया ये मेरी,
तू मेरा रखवाला है शिव शिव,
तूही हुमको एक भाता,
तुझ से ही जोड़ा नाता,
हम तेरी जपते माला,
तूने ही हुमको सम्भाला,
सारी दुनिया झूठी,
तू ही एक साँचा,
बम बम भोले बाबा, भोले बाबा,
सारी दुनिया का तू ही एक राजा।

तू जीवन देने वाला,
जीवन दान देने वाला,
तू खुशियां को देने वाला,
गम को दूर करने वाला,
सारी दुनिया झूठी,
तू ही एक साँचा,
बम बम भोले बाबा, भोले बाबा,
सारी दुनिया का तू ही एक राजा।

तू विधि तू विधाता है शिव शिव,
तू ज्ञान तू ही ज्ञाता है शिव शिव,
तू काल से भी उँचा है शिव शिव,
मैं हू तेरा समुचा है शिव शिव,
मैं ने पी तेरी हाला हे शिव शिव,
तूने ही मुझे ढाला हे शिव शिव,
ये तारो का समुंदर,
है तेरे लिए है कंकर,
और बड़े भयंकर है शिव शिव,
जय महाकाल शिव भक्ति,
हुमको तुझसे मिलती शक्ति,
संसार का तू रखवाला,
तेरे आयेज सारी दुनिया झुकती,
सारी दुनिया झूठी,
तू ही एक साँचा,
बम बम भोले बाबा, भोले बाबा,
सारी दुनिया का तू ही एक राजा।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)




Bhole Baba I Shiv Bhajan I DIVYA KUMAR, ANMOL M I Full Audio Song

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Bam Bam Bhole Baba, Bhole Baba,
Saari Duniya Ka Tu Hi Ek Raja,
Tu Jivan Dene Vaala,
Jivan Daan Dene Vaala,
Tu Khushiyon Ko Dene Vaala,
Gam Ko Dur Karane Vaala,
Saari Duniya Jhuthi,
Tu Hi Ek Saancha.
Shiv Bhajan: Bhole Baba 
Music Director: Anu Malik
Singers: Divya Kumar, Anmol M
Lyricist: Puneet
Music Producer & Arranger: Meghdeep Bose
Recorded by: Surojit @ Tseries Studios, Mumbai
 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post