जिया नहीं लागे कहीं तेरे बिन
जिया नहीं लागे कहीं तेरे बिन
जिया नहीं लागे, कहीं तेरे बिन,सांवरे, साँवरे,
बाजे बाजे तेरी, मुरलिया की धुन,
सांवरे, साँवरे,
सोणा है सोणा तू, सुन्दर सलौना तू,
सुन ले मेरी प्रार्थना,
हरदम तेरे संग रहूँ मैं,
भाऊँ तुझे इस ढ़ंग रहूँ मैं,
तेरे ही इशारे पे, झूमूँ सजन,
सांवरे, साँवरे,
जिया नहीं लागे, कहीं तेरे बिन,
सांवरे, साँवरे।
सेवा तेरी करूँ,
सुमिरन तेरा करूँ,
तेरी ही आराधना,
जो चाहे मुझे आज बना ले,
प्रेम पुजारिन खास बना ले,
कोई भी शिकायत ना होगी रे सुन,
सांवरे, साँवरे,
जिया नहीं लागे, कहीं तेरे बिन,
सांवरे, साँवरे।
केसरियां रंग दे,
ऐसी उमंग दे,
लहरी मनोकामना,
द्वारे दया के खोल दे कान्हा,
चाहे तू सबसे बोल दे कान्हा,
होगा मेरा तू ही सलोना सजन,
सांवरे, साँवरे,
जिया नहीं लागे, कहीं तेरे बिन,
सांवरे, साँवरे।
जिया नहीं लागे, कहीं तेरे बिन,
सांवरे, साँवरे,
बाजे बाजे तेरी, मुरलिया की धुन,
सांवरे, साँवरे,
सोणा है सोणा तू, सुन्दर सलौना तू,
सुन ले मेरी प्रार्थना,
हरदम तेरे संग रहूँ मैं,
भाऊँ तुझे इस ढ़ंग रहूँ मैं,
तेरे ही ईशारे पे, झूमूँ सजन,
सांवरे, साँवरे,
जिया नहीं लागे, कहीं तेरे बिन,
सांवरे, साँवरे।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
जिया नहीं लागे तेरे बिना ~ दिल को छू जाने वाला भजन.~ Uma Lehri New Song ~ Shyam Baba bhajan new
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
यह भी देखें You May Also Like
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।