ये मेरे दिल की पुकार है और ये पुकार भी एक दरकार है

ये मेरे दिल की पुकार है और ये पुकार भी एक दरकार है

लाज बचाने वाले मुरली बजाने वाले,
आस की है डोर छूटी, लाज है तेरे हवाले।
बनती सुन ले मेरी, आ जाओ जग रखवाले,
आ जाओ रे मेरे श्याम...

जल्दी आओ जल्दी आओ हे घनश्याम,
आ जाओ मेरे श्याम, जल्दी आओ जल्दी आओ।

सभी हदों को नहीं जानता है यहाँ, 
कोई मुझको न पहचानता है,
बचा ले मेरी लुटती इस आबरू को, 
न पाँचों में योद्धा कोई ठानता है।
अब वक़्त फैसले का नज़दीक आ गया है, 
सबकी आस छोड़ी दिल ने तो ये कहा है,
आ जाओ मेरे श्याम...

जीत के स्वयंवर लाया अर्जुन एक सभा से मुझको,
पाँचों की रानी बनाया कुंती माँ ने मुझको।
फिर भी मेरी लाज बचाने वाला नहीं है कोई,
मैं निर्बल अब लाज, द्रोपदी श्याम पुकारूँ तुझको।
पाँचों पांडव निर्बल बैठे देखो अँखियाँ मींचे,
बैठे हैं यहाँ द्रोण, भीम भी करके गर्दन नीचे।
आँखों में आँसू भर के जपती तेरा नाम,
आ जाओ मेरे श्याम...

रह जाए मेरा भरोसा, इज्जत रह जाएगी।
उस गमों नार की इज्जत वापस नहीं आएगी।
पति से ज्यादा भाई पे करती बहिन भरोसा,
न आया तो बहन भरोसा कभी न कर पाएगी।
धरती अंबर एक हो गया मेरे लिए मुरारी,
सोनू लाख हाथ उठा के मैंने अरज गुज़ारी।
मेरी इज्जत तेरे हवाले सुन ले घनश्याम,
आ जाओ मेरे श्याम...


Aajao Re Mere Shyam - आजाओ रे मेरे श्याम {Full Song} #Beautiful Krishna Song 2018 #Sonu Lakha #Jmd

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Aajao Re Mere Shyam - आजाओ रे मेरे श्याम {Full Song} Beautiful Krishna Song 2018 Sonu Lakha Jmd
Song - Aajao Re Mere Shyam
Singer - Sonu Lakha (8750548706)
Music Director - Seva Singh (9212337808)
Writer - Shri Murari Lal Ji Sharma

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post