कृपा करदो दया करदो सभी पे ओ मेरे श्याम
कृपा करदो दया करदो सभी पे ओ मेरे श्याम
कृपा करदो दया करदो सभी पे ओ मेरे श्याम।
तुम आ जाओ तुम आ जाओ कभी तो मेरे घर भी श्याम॥
तुम आये तो सोई तकदीर हमारी जग उठेगी श्याम।
मेरी दीपक की ज्योति खुशी से जग उठेगी श्याम॥
बहेंगे अश्क इन आँखों से खुशी से तब मेरे श्याम।
कृपा करदो दया करदो...
तेरे दरबार के बिन ये हमारा दिल तड़पता है।
नहीं माने बड़ा नादान बिन दर्शन तरसता है॥
इसे समझाए अब कैसे तू ही बतला ये प्यारे श्याम।
कृपा करदो दया करदो...
घटा घनघोर पापों की अजब की छा गई है श्याम।
परेशान हैं तेरे दीवाने हालत हो गई क्या श्याम॥
जरा तुम देख लो आकर सभी के प्यारे बाबा श्याम।
तुम आ जाओ तुम आ जाओ कभी तो मेरे घर भी श्याम॥
कृपा करदो दया करदो...
तुम आ जाओ तुम आ जाओ कभी तो मेरे घर भी श्याम॥
तुम आये तो सोई तकदीर हमारी जग उठेगी श्याम।
मेरी दीपक की ज्योति खुशी से जग उठेगी श्याम॥
बहेंगे अश्क इन आँखों से खुशी से तब मेरे श्याम।
कृपा करदो दया करदो...
तेरे दरबार के बिन ये हमारा दिल तड़पता है।
नहीं माने बड़ा नादान बिन दर्शन तरसता है॥
इसे समझाए अब कैसे तू ही बतला ये प्यारे श्याम।
कृपा करदो दया करदो...
घटा घनघोर पापों की अजब की छा गई है श्याम।
परेशान हैं तेरे दीवाने हालत हो गई क्या श्याम॥
जरा तुम देख लो आकर सभी के प्यारे बाबा श्याम।
तुम आ जाओ तुम आ जाओ कभी तो मेरे घर भी श्याम॥
कृपा करदो दया करदो...
खाटू श्याम भजन 2020 | कृपा कर दो | New Sad Shyam Bhajan | Kripa Kardo | Beena Bhatt
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Kripa Kardo
Singer: Beena Bhatt (999 908 3374)
Music: Nitish Dabla
Lyricist: Chand Mal Soni ji (Rajasthan)
Video: Sagar
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
