रघुनंदन आज मोरे अंगना तोरी बाट निहारूँ

रघुनंदन आज मोरे अंगना तोरी बाट निहारूँ


रघुनंदन आज मोरे अंगना,
तोरी बाट निहारूँ, चले आओ।
संग में लाओ सीता मैया,
संग में लाओ लक्ष्मण भैया,
हनुमान जटि को ले आना,
रघुनंदन आज मोरे हे वंदना।

युग बीते, कई वर्ष भी बीते,
आँखें तुमको ढूंढ़ रहीं।
कब आओगे मोरे अंगना,
तेरी जुगनिया पूछ रही।
कब आओगे मोरे अंगना,
तेरी जुगनिया पूछ रही।

दिन बीत गए, रैना बीती,
तोरी बाट निहारूँ।
चले आओ रघुनंदन,
आज मोरे अंगना।

लगन लगी है राम तुम्हारी,
चरणन के दर्शन पाऊँ।
राम नाम से बड़ा ना कोई,
राम नाम अमृत पाऊँ।

क्यों क्यों भूल गए प्रभु,
आन बसो, क्यों भूल गए प्रभु?
आन बसो, तोरी बाट निहारूँ,
चले आओ रघुनंदन,
आज मोरे अंगना।

तुम करुणा के सागर प्रभु जी,
करुणा करके आ जाओ।
तुम करुणा के सार प्रभु जी,
करुणा करके आ जाओ।
इस कलियुग में घोर अंधेरा,
नवधा भक्ति बता जाओ।

छोटू नैया मजधार पड़ी,
इसे आकर पार लगा जाओ।
रघुनंदन आज मोरे अंगना।


रघुनंदन आज मेरे अंगना | Shri Ram Navmi Special | (Offical Video)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post