घर के मालिक से ज़रा सी बात हो जाए

घर के मालिक से ज़रा सी बात हो जाए


घर के मालिक से ज़रा सी बात हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।

काम करता है बाबा, नाम करता है बाबा,
मेरी खाली झोली को — तू ही भरता है बाबा।
इसके रहते टेंशन सब बेकार हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।

चाकरी तेरी बाबा, काम ये आ रही है,
मेरे जीवन में खुशियाँ — ये हरदम ला रही है।
बाबा को भी प्यार का एहसास हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।

तूने दिया है बाबा, तेरा ही खा रहा हूँ,
तूने लिखवाया बाबा, तभी तो गा रहा हूँ।
लकी पर तेरी नज़र — ये आज हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।


घर के मालिक से जरा सी बात हो जाए / Ghar Ke Malik se Jara Si Baat Ho... singer - lucky Shukla

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post