घर के मालिक से ज़रा सी बात हो जाए
घर के मालिक से ज़रा सी बात हो जाए
घर के मालिक से ज़रा सी बात हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।
काम करता है बाबा, नाम करता है बाबा,
मेरी खाली झोली को — तू ही भरता है बाबा।
इसके रहते टेंशन सब बेकार हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।
चाकरी तेरी बाबा, काम ये आ रही है,
मेरे जीवन में खुशियाँ — ये हरदम ला रही है।
बाबा को भी प्यार का एहसास हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।
तूने दिया है बाबा, तेरा ही खा रहा हूँ,
तूने लिखवाया बाबा, तभी तो गा रहा हूँ।
लकी पर तेरी नज़र — ये आज हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।
काम करता है बाबा, नाम करता है बाबा,
मेरी खाली झोली को — तू ही भरता है बाबा।
इसके रहते टेंशन सब बेकार हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।
चाकरी तेरी बाबा, काम ये आ रही है,
मेरे जीवन में खुशियाँ — ये हरदम ला रही है।
बाबा को भी प्यार का एहसास हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।
तूने दिया है बाबा, तेरा ही खा रहा हूँ,
तूने लिखवाया बाबा, तभी तो गा रहा हूँ।
लकी पर तेरी नज़र — ये आज हो जाए,
सुना दूँ ऐसा तराना — ये मेरे साथ हो जाए।
घर के मालिक से जरा सी बात हो जाए / Ghar Ke Malik se Jara Si Baat Ho... singer - lucky Shukla
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
