गुरुः साक्षात्परब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नमः, वांछा कल्पतरुभ्यश्च कृपा-सिन्धुभ्य एव च, पतितानां पावनेभ्यो वैष्णवेभ्यो नमो नमः। श्री राधे मेरी स्वामिनी,
मैं राधे को दास, जन्म जन्म मोहे दीजियो, श्री वृन्दावन बास। जन्म जन्म मोहे राखियो, निज चरणन के पास। हमारो धन राधा, श्री राधा, श्री राधा, हमारो धन राधा, श्री राधा, श्री राधा, परम धन राधा राधा, राधा राधा, राधा राधा, हमारो धन राधा, श्री राधा, श्री राधा,
Govind Bhargava Bhajans Lyrics Hindi,Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
हमारो धन राधा, श्री राधा, श्री राधा।
राधा जीवन नील मणि, गोपाल मुरलिया वारे, हे गोपाल, मुरलिया वाले, हे गोपाल, मुरलिया वारे।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।