हमारो धन राधा श्री राधा भजन

हमारो धन राधा श्री राधा भजन

 
हमारो धन राधा श्री राधा Hamaro Dhan Radha Govind Bhargav

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वरः,
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नमः,
वांछा कल्पतरुभ्यश्च कृपा-सिन्धुभ्य एव च,
पतितानां पावनेभ्यो वैष्णवेभ्यो नमो नमः।
श्री राधे मेरी स्वामिनी,
मैं राधे को दास,
जन्म जन्म मोहे दीजियो,
श्री वृन्दावन बास।
जन्म जन्म मोहे राखियो,
निज चरणन के पास।
हमारो धन राधा, श्री राधा, श्री राधा,
हमारो धन राधा, श्री राधा, श्री राधा,
परम धन राधा राधा, राधा राधा,
राधा राधा,
हमारो धन राधा, श्री राधा, श्री राधा,
हमारो धन राधा, श्री राधा, श्री राधा।

राधा जीवन नील मणि,
गोपाल मुरलिया वारे,
हे गोपाल, मुरलिया वाले,
हे गोपाल, मुरलिया वारे।

राधा रानी, हमारी सरकार,
श्री राधा रानी, हमारी सरकार,
राधा रानी, हमारी सरकार,
फिकर मोहे काहे की,
राधा रानी, हमारी सरकार,
फिकर मोहे काहे की।


भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन (Radha Rani Bhajan)



लाडली सरकार बरसाना श्री गोविन्द भार्गव जी

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post