मेरी राधा गोरी गोरी वो है वृषभानु किशोरी

मेरी राधा गोरी गोरी वो है वृषभानु किशोरी

मेरी राधा गोरी गोरी,
वो है वृषभानु किशोरी,
तोहे राखेंगे शरण में,
चाहे प्रीत हो तेरी थोड़ी,
जब तू गाए राधा नाम,
तुझे मिल जाए घनश्याम,
क्योकि बिन राधे मुरली,
बाजे ना बाजे ना,
राधे रानी के चरण,
प्यारे प्यारे,
श्यामा प्यारी के चरण,
प्यारे प्यारे।

मेरे मन मतवाले,
तू राधा नाम तो गाले,
तेरी पार करेंगी नैया,
चरणों से प्रीत लगाले,
जपले राधे राधे नाम,
तेरे पूरण होंगे काम,
क्योकि इसमें तेरा,
कुछ लागे ना,
राधे रानी के चरण,
प्यारे प्यारे,
श्यामा प्यारी के चरण,
प्यारे प्यारे।

राधे राधे गाओगे,
वृन्दावन आ जाओगे,
वृन्दावन आ जाओगे,
फिर वापस ना जाओगे,
कण कण में राधा रानी,
वृन्दावन की महारानी,
इन चरणों से दूर मन,
भागे ना भागे ना,
राधे रानी के चरण,
प्यारे प्यारे,
श्यामा प्यारी के चरण,
प्यारे प्यारे।


भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन (Radha Rani Bhajan)

भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन (Radha Krishna Bhajan)


Meri Radha Gori Gori | Full Bhajan | Dhruv Sharma + Swarna Shri

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Meri Radha Gori Gori,
Vo Hai Vrshabhanu Kishori,
Tohe Rakhenge Sharan Mein,
Chahe Prit Ho Teri Thodi,
Jab Tu Gae Radha Nam,
Tujhe Mil Jae Ghanashyam,
Kyoki Bin Radhey Murali,
Baje Na Baje Na,
Radhey Rani Ke Charan,
Pyare Pyare,
Shyama Pyari Ke Charan,
Pyare Pyare.
Next Post Previous Post