मोरे कान्हा मैं बस इतना चाहू कृष्णा भजन

मोरे कान्हा मैं बस इतना चाहू कृष्णा भजन


मोरे कान्हा मैं बस इतना चाहूँ,
तेरे चरणों में मुक्ति पाऊँ।
देह छुटे ये जब मुझसे,
मेरी मैं तुझमें ही आके समाऊँ।
मोरे कान्हा मैं बस इतना चाहूँ,
तेरे चरणों में मुक्ति पाऊँ।

देह जब तक रहे नेह तेरा,
रहे तेरे दर्शन से रोशन सवेरा।
काम जो भी करूँ बस तेरे नाम से,
चैन मन को मिले बस तेरे ध्यान से।
तू ही तू और कृपा तेरी चाहूँ,
तेरे चरणों में मुक्ति पाऊँ।
मोरे कान्हा मैं बस इतना चाहूँ,
तेरे चरणों में मुक्ति पाऊँ।

मैला मूंदूं अगर आँख खोलूँ,
अगर बस छवि तेरी सुंदर दिखाई पड़े।
होठ हर वक्त कान्हा का न ही रट्टे,
धुन मुरली की हर पल सुनाई पड़े।
बंधनी रूह में हो तेरी,
भव से मैं कभी मुक्ति पाऊँ।
मोरे कान्हा मैं बस इतना चाहूँ,
तेरे चरणों में मुक्ति पाऊँ।

यज्ञ और प्रार्थना मैं नहीं जानता,
तुम हो स्वामी मैं दास यही मानता।
अंजलि भाव की कान्हा अर्पण करूँ,
मेरे भावों की भक्ति को स्वीकारना।
बस इतनी कृपा तेरी चाहूँ,
तेरे चरणों में मुक्ति पाऊँ।
मोरे कान्हा मैं बस इतना चाहूँ,
तेरे चरणों में मुक्ति पाऊँ।


More Kanha Bas Itna Chahu - Nirmal Sharma | Krishna Bhajan | Sanskar Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post