वो बरसाना है मेरा कृष्णा भजन
वो बरसाना है मेरा कृष्णा भजन
यहाँ सदा बरसती कृपा रहे,
वो है राधा जू का बसेरा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
एक बार तू आकर देख जरा,
दुख कट जाएगा तेरा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
जप ले माला श्री राधा नाम की,
मिलेंगे बाँके बिहारी,
सब कष्ट कलेश मिटेंगे,
मुश्किल हल होगी तेरी सारी,
हल होगी तेरी सारी,
एक हरि नाम संग जाए,
बाकी छोड़ दे तेरा ढ़ेरा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
हो अमीर चाहे गरीब,
माँगने तेरे दर हैं आते,
है खाली हाथ वो आते,
और भर झोलियाँ हैं ले जाते,
भर झोलियाँ हैं ले जाते,
है कमी नहीं कोई भी रिम्मी,
भर दिया है घर तेरा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
राधा राधा के नाम की गूँज,
पड़ेगी जब कानों में,
फिर ऐसा नशा हो जाएगा,
जो मिलता मैख़ानों में,
जो मिलता मैख़ानों में,
सब छोड़ के तुम घर बार,
लगाओगे यहाँ पे डेरा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
चढ़ सीढ़ियाँ तू बरसाने की,
जब महलन में पहुँचेगा,
होंगे दर्शन श्री लाडली के,
फिर मुख से कुछ ना कहेगा,
फिर मुख से कुछ ना कहेगा,
खुद पकड़ के तेरा हाथ,
वो भव से पार करेगी बेड़ा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
वो है राधा जू का बसेरा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
एक बार तू आकर देख जरा,
दुख कट जाएगा तेरा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
जप ले माला श्री राधा नाम की,
मिलेंगे बाँके बिहारी,
सब कष्ट कलेश मिटेंगे,
मुश्किल हल होगी तेरी सारी,
हल होगी तेरी सारी,
एक हरि नाम संग जाए,
बाकी छोड़ दे तेरा ढ़ेरा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
हो अमीर चाहे गरीब,
माँगने तेरे दर हैं आते,
है खाली हाथ वो आते,
और भर झोलियाँ हैं ले जाते,
भर झोलियाँ हैं ले जाते,
है कमी नहीं कोई भी रिम्मी,
भर दिया है घर तेरा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
राधा राधा के नाम की गूँज,
पड़ेगी जब कानों में,
फिर ऐसा नशा हो जाएगा,
जो मिलता मैख़ानों में,
जो मिलता मैख़ानों में,
सब छोड़ के तुम घर बार,
लगाओगे यहाँ पे डेरा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
चढ़ सीढ़ियाँ तू बरसाने की,
जब महलन में पहुँचेगा,
होंगे दर्शन श्री लाडली के,
फिर मुख से कुछ ना कहेगा,
फिर मुख से कुछ ना कहेगा,
खुद पकड़ के तेरा हाथ,
वो भव से पार करेगी बेड़ा,
वो बरसाना है मेरा,
वो बरसाना है मेरा।
Muhn Pher Jidhar Dekho Udhar [Full Song] - Pat Khol Pujarin Aayi Hai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
