गिरिराज, स्वामी जय जय गिरिराज, संकट में तुम राखो, निज भक्तन की लाज. ॐ जय जय जय, गिरिराज, स्वामी जय जय जय, गिरिराज संकट में तुम राखो, निज भक्तन की लाज ओम जय जय जय गिरिराज।
इंद्रादिक सब सुर मिल, स्वामी तुम्हरो ध्यान धरे, ऋषि मुनि जन यश गावे, ते भवसिंधु तरे, ॐ जय जय जय, गिरिराज।
सुन्दर रूप तुम्हारो, श्याम सिला सोहे, वन उपवन लखि लखि के, भक्तन मन मोहे, ॐ जय जय जय, गिरिराज।
मध्य मानसी गंगा, कलि के मल हरनी, प्रभु कलि के मल हरनी, तापै दीप जलावे, उतरे बैतरनी, ॐ जय जय जय, गिरिराज।
नवल अप्सरा कुण्ड सुहावन, पावन सुखकारी, प्रभु पावन सुखकारी, बाएँ राधा कृष्ण कुण्ड है,
Govardhan MaharajBhajanGovardhanPujaBhajanLyricsHindi,Varsha Shrivastava Bhajan Lyrics Hindi
महापाप हारी, ॐ जय जय जय, गिरिराज।
तुम ही मुक्ति के दाता, कलयुग में स्वामी, प्रभु कलयुग में स्वामी, दीनन के हो रक्षक, प्रभु अन्तर्यामी, ॐ जय जय जय, गिरिराज।
हम हैं शरण तुम्हारी, गिरवर गिरधारी, प्रभु गिरवर गिरधारी, देवकीनंदन कृपा करो, हे भक्तन हितकारी, ॐ जय जय जय, गिरिराज।
जो नर दे परिक्रमा,
पूजन पाठ करे, स्वामी पूजन पाठ करे, गावे नित्य आरती, पुनि नहीं जनम धरे, ॐ जय जय जय, गिरिराज।
ओम जय जय जय, गिरिराज, स्वामी जय जय गिरिराज, संकट में तुम राखो, निज भक्तन की लाज. ॐ जय जय जय, गिरिराज, स्वामी जय जय जय, गिरिराज संकट में तुम राखो, निज भक्तन की लाज ओम जय जय जय गिरिराज।
गोवर्धन जी की आरती | जय जय जय गिरिराज | Govardhan Ji Ki Aarti | Jai Jai Giriraj | Varsha Shrivastava
आपने भजन " गोवर्धन जी की आरती | जय जय जय गिरिराज | Govardhan Ji Ki Aarti | Jai Jai Giriraj | Varsha Shrivastava " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. प्रसिद्ध Govardhan Maharaj Aarti Bhajan Lyrics भजन जिसका टाइटल ॐ जय गिरिराज गोवर्धन आरती लिरिक्स Govardhan Bhagwan Aarti Lyrics है के लिरिक्स/बोल यहाँ दिए गए हैं। इस भजन के गायक Singer: Varsha Shrivastava हैं और लेखक Traditional Govardhan Aarti हैं। आशा है यह भजन आपको अवश्य ही पसंद आएगा।
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.