कान्हा की मैं तो दीवानी रे कृष्णा भजन

कान्हा की मैं तो दीवानी रे कृष्णा भजन


कान्हा की मैं तो दीवानी रे
मेरा कान्हा दीवाना,
कान्हा दीवाना, मेरा बड़ा मस्ताना॥

मैया यशोदा का राज दुलारा,
मोर मुकुट लागे सिर पर प्यारा।
दुनिया है जिसकी दीवानी रे,
मेरा कान्हा दीवाना॥

कान्हा पे मरती हैं सारी सखियाँ,
पर कान्हा को भाती हैं मेरी अदाएँ।
चाहे कोई ये ना माने रे,
मेरा कान्हा दीवाना॥

यमुना के तट पे रास रचाए,
मुरली की धुन पे सबको नचाए।
प्रेम का छेड़े ये तराना रे,
मेरा कान्हा दीवाना॥

'दीपक' है कान्हा का दीवाना,
झूम-झूम गाए बस तेरा ही तराना।
सारा जगत भी ये माने रे,
मेरा कान्हा दीवाना॥


मेरा कान्हा दीवाना I Mera Kanha Deewana I DEEPAK ATREJA (BADSHAHAPURIYA) I Krishna Bhajan I Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post