हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा
मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //०//
जमुना तट पर राधा राधा,
कुंज गलिन में राधा राधा,
राधा बिना शाम आधा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //१//
बरसाने में राधा राधा,
बंसी पाट पे राधा राधा,
राधा पुकारे शाम आजा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //२//
पनिया भारन गई गोपिया,
पीछे उनके गया रे नंदलाल रे,
कर रहे हैं छेड़खानी।
राधा राधा राधा मेरी राधा महारानी देखो,
श्याम है दीवाना उसका, गाए राधा राधा देखो।
शरण पड़ा हूँ आके तेरे,
तुमको भजता शाम सवरे,
सुनके यही कहता शाम राधा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //३//
भटका हूँ, मुझे राह दिखा दे,
चरणों में मुझे अपनी जगह दे,
नाम स्मरण बिना जीवन आधा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //४//
मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //०//
जमुना तट पर राधा राधा,
कुंज गलिन में राधा राधा,
राधा बिना शाम आधा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //१//
बरसाने में राधा राधा,
बंसी पाट पे राधा राधा,
राधा पुकारे शाम आजा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //२//
पनिया भारन गई गोपिया,
पीछे उनके गया रे नंदलाल रे,
कर रहे हैं छेड़खानी।
राधा राधा राधा मेरी राधा महारानी देखो,
श्याम है दीवाना उसका, गाए राधा राधा देखो।
शरण पड़ा हूँ आके तेरे,
तुमको भजता शाम सवरे,
सुनके यही कहता शाम राधा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //३//
भटका हूँ, मुझे राह दिखा दे,
चरणों में मुझे अपनी जगह दे,
नाम स्मरण बिना जीवन आधा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //४//
Ho meri laado ka naam shri Radha
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
