राजमा को इंग्लिश में क्या कहते हैं

राजमा को इंग्लिश में क्या कहते हैं Rajama Ko English Me Kya Kahate Hain

राजमा को अंग्रेजी (इंग्लिश) में Kidney beans कहते हैं. राजमा हिंदी भाषा का शब्द है जिससे सबंधित अन्य जानकारी और अर्थ निचे दिया गया है।

राजमा एक दलहन खाद्य प्रदार्थ होता है जिसे इंग्लिश में किडनी बीन्स कहते हैं। राजमा में भरपूर प्रोटीन होता है और इसमें लगभग २१ प्रतिशत तक प्रोटीन की मात्रा होती है। राजमा का कुल नाम लैगुमिनोसी तथा उपकुल पेपिलियोनेसी है।
राजमा पौधा कुछ बेल और झाड़ की तरह से होता है जिसके राजमा लगते हैं। राजमा का वैज्ञानिक नाम : फैजियोलस बल्गेरिस है। इसे फ्रेन्चबीन भी कहते हैं। ऐसा माना जाता है की राजमा की उत्पत्ति अमेरिका में हुई थी। भारत में प्रमुख रूप से उत्तराखण्ड के पर्वतीय भागों, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक के कुछ भाग तथा तमिलनाडु व आन्ध्रप्रदेश आदि स्थानों पर राजमा की खेती की जाती है। राजमा को उगाने का समय उगाने के मौसम : रबी (मैदानी क्षेत्र) तथा खरीफ (पहाड़ी क्षेत्र) है।

राजमा मीनिंग इन इंग्लिश/अंग्रेजी Rajama English Meaning (Rajama Meaning in Angreji) Rajama Meaning in English :

Kidney beans means a kidney-shaped bean, especially a dark red variety of the common bean plant Phaseolus vulgaris. Kidney bean, also known as rajma, is a staple in many traditional Indian and international dishes.

राजमा हिंदी मीनिंग Rajama Meaning in Hindi राजमा मीनिंग इन हिंदी :-

राजमा एक सब्जी का नाम है . यह बीन्स होता है.
Related Post

Next Post Previous Post