कार्तिक की ग्यारस आई, नयी उमंगें हैं लाई, खाटू की ग्यारस आई, नयी उमंगें हैं लाई, तेरे जन्म दिवस पे श्याम, बधाई तुझको आज दूँ, हैप्पी बर्थ डे टु यू, हैप्पी बर्थ डे टु यू, हैप्पी बर्थ श्याम बाबा, हैप्पी बर्थ डे टु यू।
बेशुमार भक्तों ने, उपकार तेरा देखा, जो दिया है भक्तों से, वो तेरा प्यार देखा, मुझे भी है ऐ मेरे श्याम, तेरी जरूरत, मेरी जिंदगी के रथ का,
तू जो सारथि बन जाए, तेरे हाथ में डोर रहे, ये मेरी है आरजू, हैप्पी बर्थ डे टु यू, हैप्पी बर्थ डे टु यू, हैप्पी बर्थ श्याम बाबा, हैप्पी बर्थ डे टु यू।
तू हुआ नहीं है जिसका, नाम लूँ मैं किस का, जिसने तेरा नाम लिया, तू हो गया है उसका, कहीं नहीं, कहीं पे भी, तुमसा ऐ मेरे श्याम, भगत हैं जिसके गुण गाये, बार बार दर्शन पाएं, तेरा दर ना छूटे श्याम, बुलाना हर इक साल तू,
भक्त तेरे आये हैं, तुझको दे बधाई, भेंट तोहफा क्या हम पे, ओ रे किशन कन्हाई, ये ही कहे, पन्ना तुझे, हाथ जोड़ के ऐ श्याम, सर पर तेरा हाथ रहे, जीवन भर तेरा साथ रहे, तेरे दर को बाबा श्याम, कभी भी मैं ना भूलूँ, हैप्पी बर्थ डे टु यू, हैप्पी बर्थ डे टु यू, हैप्पी बर्थ श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टु यू।
कार्तिक की ग्यारस आई, नयी उमंगें हैं लाई, खाटू की ग्यारस आई, नयी उमंगें हैं लाई, तेरे जन्म दिवस पे श्याम, बधाई तुझको आज दूँ, हैप्पी बर्थ डे टु यू, हैप्पी बर्थ डे टु यू, हैप्पी बर्थ श्याम बाबा, हैप्पी बर्थ डे टु यू।
Kartik Ki Gyaras Aayi, Nayi Umangen Hain Laayi, Khatu Ki Gyaras Aayi, Nayi Umangen Hain Laayi, Tere Janm Divas Pe Shyam, Badhai Tujhako aj Dun, Happy Birth Day To You Happy Birth Day To You Happy Birth Shyam Baba, Happy Birth Day To You.