तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली

तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली


तेरे द्वार खड़ा भगवान, भगत भर दे रे झोली।
तेरा होगा बड़ा एहसान, तेरी युग-युग रहेगी शान,
भगत भर दे रे झोली॥

डोल उठी है सारी धरती, डोला गगन है सारा,
भीख मांगने आया तेरे घर, जग का पालनहारा।
मैं आज तेरा मेहमान, कर ले मुझसे पहचान,
भगत भर दे रे झोली॥

आज लुटा दे सब कुछ अपना, मान ले कहना मेरा,
मिट जाएगा पल में तेरा, जन्म-जन्म का फेरा।
तू छोड़ सकल अभिमान, कर अमर तू अपना दान,
भगत भर दे रे झोली॥

तेरे द्वार खड़ा भगवान, भगत भर दे रे झोली।
तेरा होगा बड़ा एहसान, तेरी युग-युग रहेगी शान,
भगत भर दे रे झोली॥


तेरे द्वार खड़ा भगवान | Tere Dwar Khada Bhagwan | Krishna Bhajan | Kajal Malik (With Lyrics)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post