माँ याद तेरी बड़ी सतावंदी है
माँ याद तेरी बड़ी सतावंदी है
माँ, याद तेरी बड़ी सतावंदी है,
किशोरी करुणामयी राधे।
माँ, याद दिन-रात रुलावंदी है,
किशोरी करुणामयी राधे॥
बृज मंडल की तू महारानी,
ऊँचे महलों की तू रानी।
तेरी महिमा कैसे गाऊँ,
मैं मूढ़, अज्ञानी प्राणी।
हर बात विच बैरावंदी है,
किशोरी करुणामयी राधे॥
मन बस गई तेरी मोहिनी मूरत,
दिखला दे मुझे अपनी सोहनी सूरत।
प्रेम रोग में मन बहक गया,
अब दर्शन की बड़ी है जरूरत।
प्रेम की रीत समझ न आवंदी है,
किशोरी करुणामयी राधे॥
**मुझे तेरा द्वार ही भाया,
छोड़ तुझे, और कहीं न जाया।
अपना ले इस दीन मधुप को,
कर दे कृपा का नजराया।
अब जुदाई तनहा सह न जांदी है,
किशोरी करुणामयी राधे॥
किशोरी करुणामयी राधे।
माँ, याद दिन-रात रुलावंदी है,
किशोरी करुणामयी राधे॥
बृज मंडल की तू महारानी,
ऊँचे महलों की तू रानी।
तेरी महिमा कैसे गाऊँ,
मैं मूढ़, अज्ञानी प्राणी।
हर बात विच बैरावंदी है,
किशोरी करुणामयी राधे॥
मन बस गई तेरी मोहिनी मूरत,
दिखला दे मुझे अपनी सोहनी सूरत।
प्रेम रोग में मन बहक गया,
अब दर्शन की बड़ी है जरूरत।
प्रेम की रीत समझ न आवंदी है,
किशोरी करुणामयी राधे॥
**मुझे तेरा द्वार ही भाया,
छोड़ तुझे, और कहीं न जाया।
अपना ले इस दीन मधुप को,
कर दे कृपा का नजराया।
अब जुदाई तनहा सह न जांदी है,
किशोरी करुणामयी राधे॥
राधा रानी के चरणों में अर्पित यह भजन आपको भावबिभोर कर देगा, जरूर सुनें #माँ तेरी याद#Kanishk Bhaiya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
