इतनी सी कृपा मुझ पर कर दो

इतनी सी कृपा मुझ पर कर दो

इतनी सी कृपा मुझ पर कर दो,
अपने चरणों की दो मुझे गुलामी।।

मेरे इस जीवन के आप सहारे हैं,
सारी दुनिया झूठी है प्रभु आप हमारे हैं,
तुम ही तो परिवार हमारे,
हारे के बाबा आप सहारे, जाऊँ बलिहारी।
इतनी सी कृपा मुझ पर कर दो।।

मेरी क्या औकात प्रभु, बस इतनी अर्जी है,
अपना लो या ठुकरा दो, यह आपकी मर्जी है,
जब जीवन से करूँ किनारा,
हो नज़रों में यही नज़ारा — सूरत तुम्हारी।
इतनी सी कृपा मुझ पर कर दो।।

मेरे इस परिवार के पालनहार तुम ही प्यारे,
हाथ तेरा जिसके सिर पर, वो कैसे हारे,
कभी ना भूलूँ नाम तुम्हारा,
मोनू कहे, जगत ये सारा — शरण तुम्हारी।
इतनी सी कृपा मुझ पर कर दो।।

खाटू नरेश अंतर्यामी,
अपने चरणों की दो गुलामी।।


Itni Si Kripa Mujh Par Kar Do ! भगवान श्री कृष्णा का सबसे बेस्ट भजन ! Monu Pandey Kanpur #Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Album - Itni Si Kripa Mujh Par Kar Do
Song : - Itni Si Kripa Mujh Par Kar Do
Singer : Monu Pandey (Kanpur)
Music Director - Monu Pandey (Kanpur)
Lyrics - Monu Pandey (Kanpur)

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post