विराजो मेरे श्याम मेरे मन के अंदर में

विराजो मेरे श्याम मेरे मन के अंदर में

विराजो मेरे श्याम, मेरे मन के अंदर में,
डूबने का जी करता तेरे, नैनों के समंदर में,
विराजो मेरे श्याम, मेरे मन के अंदर में।।

कान्हा मेरे कान तरसते हैं, तेरी आवाज को,
तुझसे प्रीत लगी कैसे, छुपाऊं जग से राज को,
पसंद न देना मोहे, माया के बवंडर में,
विराजो मेरे श्याम, मेरे मन के अंदर में।।

नटखट ओ मुरली वाले, हम तेरे दीवाने हैं,
तू बिछड़े तो जल जाएंगे, ऐसे हम परवाने हैं,
तू ना हो तो क्या देखूं मैं, इस दुनिया के मंजर में,
विराजो मेरे श्याम, मेरे मन के अंदर में।।


मनमोहित कर जाने वाला कृष्णा भजन विराजो मेरे श्याम New Krishna Bhajan Virajo Mere Shyam With Lyrics

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song - Virajo mere shyam
Singer - Aravind Aojha
Music - Ritesh Darpan & Rahul Mehra
Lyrics - Pankaj Maurya
Composer - Bk Singh
Company - Usp Studios

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post