हे श्याम मुझे अपना ले दुनिया से डर लगता है
हे श्याम मुझे अपना ले दुनिया से डर लगता है
हे श्याम, मुझे अपना ले, दुनिया से डर लगता है,
दुनिया यह दो बूँद नहीं, बस तू ही सागर लगता है।।
जब से आया इस दुनिया में, लगे न कोई अपना,
एक तुम ही हो मेरे गिरधर, लगे जगत यह सपना,
ये दुनिया वीरानी बस्ती, तू अपना घर लगता है।।
करुणा के सागर तुम हो, भक्तों के तुम भयहारी,
सुखकर्ता हो, दुखहर्ता हो, सबके तुम हितकारी,
तेरा पावन प्रेम जगत में, मर के अमर लगता है।।
छल ही छल है इस दुनिया में, एक तुम ही तो निष्कलंक हो,
भक्तों की प्यास बुझाते, एक तुम ही अमृतजल हो,
उद्धार करो मेरे प्रभु जी, यह तन-मन तुझ में लगता है।।
दुनिया यह दो बूँद नहीं, बस तू ही सागर लगता है।।
जब से आया इस दुनिया में, लगे न कोई अपना,
एक तुम ही हो मेरे गिरधर, लगे जगत यह सपना,
ये दुनिया वीरानी बस्ती, तू अपना घर लगता है।।
करुणा के सागर तुम हो, भक्तों के तुम भयहारी,
सुखकर्ता हो, दुखहर्ता हो, सबके तुम हितकारी,
तेरा पावन प्रेम जगत में, मर के अमर लगता है।।
छल ही छल है इस दुनिया में, एक तुम ही तो निष्कलंक हो,
भक्तों की प्यास बुझाते, एक तुम ही अमृतजल हो,
उद्धार करो मेरे प्रभु जी, यह तन-मन तुझ में लगता है।।
Hey Shyam Mujhe Apna Le | Bhajan | Satyam Anandjee
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
