खाटूवाले खाटू बुला तेरे प्रेमी दीवाने भजन

खाटूवाले खाटू बुला तेरे प्रेमी दीवाने भजन

 
खाटूवाले खाटू बुला तेरे प्रेमी दीवाने भजन

खाटूवाले, खाटू बुला बुला, बुला~
तेरे प्रेमी दीवाने हैं,
है तेरा आसरा~।।

खाटूवाले, खाटू बुला बुला,
तेरे प्रेमी दीवाने हैं,
है तेरा आसरा~।।

तेरे खाटू में हम दुखियों के
दुखड़े सँवरने लगे हैं,
मैं भी खाटू आऊँ,
दुखड़े मिटाऊँ, सब मुझसे कहने लगे हैं~।।

मुझे खाटू बुला ले, मेरे दुःख मिटा दे~
मुझे खाटू बुला ले, मेरे दुःख मिटा दे~
मेरा परिवार गुण तेरे गाए~।।

खाटूवाले, खाटू बुला बुला,
तेरे प्रेमी दीवाने हैं,
है तेरा आसरा~।।

ओ मेरे बाबा, तू हे दयालु,
थोड़ी कृपा बरसा दे,
डूबेगी नैया कहती थी दुनिया,
हारे हुए को जिता दे~।।

तू बन जा मेरे खेवैया, ओ कृष्ण कन्हैया~
तू बन जा मेरे खेवैया, ओ कृष्ण कन्हैया~
ये जीवन है तेरे हवाले~।।

खाटूवाले, खाटू बुला बुला,
तेरे प्रेमी दीवाने हैं,
है तेरा आसरा~।।

खाटू की गलियाँ दिल को लुभाएँ,
फागुन में हमको बुलाएँ,
मैं भी खाटू आऊँ,
तुझको रिझाऊँ, दिल ये मेरा चैन पाए~।।

मुझे खाटू बुला ले, मुझे जन्नत दिखा दे~
मुझे खाटू बुला ले, मुझे जन्नत दिखा दे~
ये गोपाल, गुण तेरे गाएँ~।।

खाटूवाले, खाटू बुला बुला,
तेरे प्रेमी दीवाने हैं,
है तेरा आसरा~।।

खाटूवाले~ खाटूवाले~ खाटूवाले~।।



Khatu Wale Khatu Bula - Gopal Parmar | Khatu Shyam Bhajan | खाटू वाले खाटू बुला #khatushyambhajan

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post